अर्धनग्न कपड़े पहन शादी में पहुंची दुल्हन की सहेली, देख खुला रह गया दूल्हे का मुंह, उसके बाद जो हुआ…
woman going to wedding wearing semi naked clothes महिला ने सफेद रंग की एक ड्रेस पहनी है जिसमें उसके अंडरगार्मेंट्स तक बाहर से नजर आ रहे हैं।
woman going to wedding wearing semi naked clothes
woman going to wedding wearing semi naked clothes : एक शादी समारोह ही होता है जिसमें दूल्हा-दुल्हन के साथ ही हर कोई सजना-संवरना चाहता है। सबसे अच्छा और अलग दिखना चाहता है। ऐसे में लोग सबसे खास कपड़े ही पहनना पसंद करते हैं। पर कई लोगों को शायद शादियों में कपड़े पहनने का शऊर नहीं होता है। वो ऐसे लिबास पहनकर पहुंच जाते हैं जिससे दूसरे हैरत में पड़ जाते हैं और उनका मजाक बन जाता है।
शादी में इस हाल में मिली दिखी महिला
ऐसा ही एक महिला ने हाल ही में एक शादी समारोह में किया। वो मेहमान बनकर शादी में पहुंची थी, पर उसे लगा कि वो किसी डिस्को या पब में गई है। रिपोर्ट के अनुसार पॉपुलर फेसबुक ग्रुप ‘That’s It, I’m Wedding Shaming’ पर हाल ही में एक फोटो पोस्ट की गई है जिसमें एक अंजान महिला नजर आ रही है। वो अपनी सहेली की शादी में गई थी जहां उसने ऐसा कपड़ा पहन लिया जो काफी अश्लील लग रहा है और शादी के अनुसार तो बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है।
भड़कीली ड्रेस पहनकर शादी में पहुंची महिला
woman going to wedding wearing semi naked clothes : महिला ने सफेद रंग की एक ड्रेस पहनी है जो काफी ट्रांसपेरेंट हैं और उसके अंडरगार्मेंट्स तक बाहर से ही नजर आ रहे हैं। वो कई लोगों के बीच खड़ी हुई है। रिपोर्ट में बताया गया कि ये ड्रेस 1500 रुपये तक की है। ड्रेस को लेकर लोगों ने कहा कि वो ऐसी पोशाक है जिसकी ओर सबका ध्यान अपने आप ही चला जाएगा, जिस दिन लोगों का ध्यान दुल्हन की ओर जाना चाहिए था, उस दिन महिला ने पूरी लाइमलाइट, गलत तरीके से ही सही, अपनी ओर खींच ली।
लोगों ने महिला को किया ट्रोल
एक शख्स ने कहा कि महिला ने जानबूझकर इस ड्रेस को पहना होगा, जिससे वो दुल्हन के खास दिन को बर्बाद कर दे और खुद सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाए। एक ने कहा कि लड़की खूबसूरत लग रही है और ड्रेस भी काफी अच्छी है पर इसे शादी जैसे मौके पर नहीं पहनना चाहिए था। एक ने कहा कि वो शादी की पोशाक कम और नहाने जाने के लिए बनी पोशाक ज्यादा लग रही है।

Facebook



