Baby Video Viral: महज 16 महीने के बच्चे से मां करवा रही थी ऐसा काम, वायरल वीडियो देख आंखें मलते रह जाएंगे आप
Baby Swimming Video Viral: एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें महज 16 महीने का बच्चा पानी में खूब तैर रहा है और मजे ले रहा है
Baby Swimming Video Viral: पानी में तैरना हर किसी के बस की बात नहीं है और न ही कोई बचपन से सीखा होता है, इसके लिए स्पेशल ट्रेनिंग की जरूरत होती है। अहर आप अच्ठी तरह से तैरना नहीं सिख पाते तो ये आपके लिए बीच मझधार में फसने के बराबर हो जाएगा। बहुत से लोगों की पानी के अंदर सांस रुकने लगती है या फिर उनका दम घुटने लगता है। कुछ लोग तो स्विमिंग सीखने से इतना डरते हैं कि पानी के अंदर भी उनके पसीने छूटने लगते हैं, लेकिन एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें महज 16 महीने का बच्चा पानी में ऐसे तैर रहा है जानों मानों एक्सपर्ट हो।
पहले से ही तैरना जानता है बच्चा
Baby Swimming Video Viral: इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है कि 16 महीने का बच्चा पहले से ही तैरना जानता है, इतना अविश्वसनीय हो सकता है कि आपको भी इस बात पर यकीन न हो, लेकिन ये सच है। अगर आपको अभी भी भरोसा नहीं हो पा रहा है तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में इस छोटे से बच्चे को स्विम करते देख लोग हक्के-बक्के रह गए।
16month old baby already knows how to swim, so unbelievable… pic.twitter.com/MGEkPyd9AV
— Extreme Videos (@impresivevideo) October 8, 2022
मछली से कंपेयर करते दिखे यूजर्स
Baby Swimming Video Viral: फुटेज में पीछे से किसी महिला की भी आवाज सुनाई देती है। इस बच्चे की तैराकी देख कई लोग इसे मछली से कंपेयर करते दिखाई दिए। बच्चे ने इतनी सफाई से डुबकी लगाई कि लोग खुद को तारीफों के पुल बांधने से नहीं रोक पा रहे हैं। कमेंट सेक्शन में तो जैसे रिएक्शनस की बाढ़ आ गई हो। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है। महज 57 सेकेंड के इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।

Facebook



