Aaj ka Mausam/Image Credit: IBC24 File
Aaj ka Mausam: भोपाल। देश के लगभग कई हिस्सों में मानलून की एंट्री हो गई है। दिल्ली, झारखंड, यूपी, एमपी और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में झमाझम बाऱिश का दौर भी जारी है। आज भी कई राज्यों में तेज आंधी, भारी बारिश तो कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है। बात करें मध्यप्रदेश की तो आज सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
IMD से मिली जानकारी के मुताबिक, 6 जिलों में ऑरेंज तो वहीं 49 में यलो अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल-इंदौर में भी तेज बारिश की संभावना है। बता दें कि, पिछले 24 घंटे में 30 से अधिक जिलों में बारिश हुई है। गुना में सबसे ज्यादा ढाई इंच पानी गिरा।
Aaj ka Mausam: दरअसल, मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ सक्रिय है, जिसके चलते प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश के आसार हैं। अशोकनगर , शिवपुरी और गुना में मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।