CG Weather Update

CG Weather Update: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज… अगले 24 घंटे में इन स्थानों पर होगी बारिश, अलर्ट जारी

CG Weather Update: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज... अगले 24 घंटे में इन स्थानों पर होगी बारिश, अलर्ट जारी

Edited By :   Modified Date:  November 23, 2023 / 09:06 AM IST, Published Date : November 23, 2023/9:06 am IST

CG Weather Update: रायपुर। प्रदेश में एक तरफ जहां थोड़ी ठंड महसूस हो रही थी तो वहीं, अब मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से छत्तीसगढ़ में नमी की स्थिति बनी है। नमी बढ़ते ही प्रदेश से ठंड गायब हो गया है।

Read more: Tulsi Vivah 2023 आज तुलसी विवाह पर बना दो बेहद शुभ संयोग, इन राशि के जातकों पर बरसेगी लक्ष्मीनारायण की विशेष कृपा 

मौसम केंद्र का अनुमान है कि बस्तर संभाग में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश होने की संभावना है। बता दें कि बस्तर, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में तापमान सामान्य रहा। वहीं, सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 13.4 डिग्री दर्ज हुआ।

Read more: Encounter in Rajouri: राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, सेना के चार जवान शहीद

बता दें कि अभी तमिलनाडु में दो दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। कुछ स्थानों पर तो बाढ़ की भी स्थिति बनी हुई है। वहीं, मध्यप्रदेश में भी अगले हफ्ते दो दिन लगातार बारिश होने की संभावना जताई गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार राज्य में 27 और 28 नवंबर को कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं, जबकि कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है।