Dargah Hanuman Chalisa Video Viral: दरगाह में कव्वाली के बाद अचानक शुरू हुआ हनुमान चालीसा पाठ, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, वीडियो तेजी से वायरल

ध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

Dargah Hanuman Chalisa Video Viral: दरगाह में कव्वाली के बाद अचानक शुरू हुआ हनुमान चालीसा पाठ, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, वीडियो तेजी से वायरल

ujjain dargah hanuman chalisa viral video/ image source: IBC24

Modified Date: December 15, 2025 / 09:18 am IST
Published Date: December 15, 2025 9:17 am IST
HIGHLIGHTS
  • उज्जैन की मौलाना मौज दरगाह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल।
  • दरगाह परिसर में हनुमान चालीसा पाठ का दावा।
  • वीडियो हनुमान अष्टमी के दिन का बताया जा रहा है।

Dargah Hanuman Chalisa Video Viral: उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने शहर में चर्चा और बहस का माहौल बना दिया है।

शहर की मौलाना मौज की दरगा पर हनुमान चालीसा

यह वीडियो उज्जैन स्थित मौलाना मौज की दरगाह का बताया जा रहा है, जहां हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए कुछ लोगों को देखा जा सकता है। वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना हनुमान अष्टमी के दिन की है।

हनुमान अष्टमी का बताया जा रहा है वीडियो

Dargah Hanuman Chalisa Video Viral: बताया जा रहा है कि दरगाह परिसर में पहले कव्वाली कार्यक्रम आयोजित किया गया था और कव्वाली समाप्त होने के बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दरगाह परिसर में लोग एकत्र हैं और हनुमान चालीसा का सामूहिक रूप से पाठ किया जा रहा है, जबकि कुछ लोग इसे मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर रहे हैं।

 ⁠

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Dargah Hanuman Chalisa Video Viral: जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सामने आया, देखते ही देखते यह वायरल हो गया और लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। कुछ लोग इसे धार्मिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का प्रतीक बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे धार्मिक स्थल की मर्यादा से जोड़कर सवाल भी उठा रहे हैं।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो किसने बनाया और किस उद्देश्य से इसे सोशल मीडिया पर साझा किया गया। प्रशासनिक स्तर पर भी इस मामले पर नजर रखी जा रही है, हालांकि अभी तक किसी प्रकार की आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

कव्वाली प्रोग्राम के बाद हुई थी हनुमान चालीसा

Dargah Hanuman Chalisa Video Viral: स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह कार्यक्रम किसी पूर्व नियोजित विवाद का हिस्सा नहीं था और मौके पर किसी तरह का तनाव या विवाद की स्थिति नहीं बनी। दरगाह परिसर में मौजूद लोगों का कहना है कि कव्वाली कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ था और उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ भी बिना किसी विरोध के किया गया। हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।