CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में आज भी तांडव मचाएगा मानसून, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, यहां जानें कैसा रहेगा मौसम

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को छत्तीसगढ़ में होने वाली बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।

  •  
  • Publish Date - September 29, 2025 / 07:32 AM IST,
    Updated On - September 29, 2025 / 07:38 AM IST

CG Weather Update Today/Image Creator: IBC24 file photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में मानसून जाते-जाते तांडव मचा रहा है।
  • प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में पिछले दिनों से लगातार बारिश हो रही है।
  • मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को होने वाली बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।

CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून जाते-जाते तांडव मचा रहा है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में पिछले दिनों से लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को होने वाली बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: MP Weather Report: आज 16 जिलों मे होगी मूसलाधार बारिश.. IMD ने जारी किया अलर्ट, 40 जिलों से विदा हुआ मानसून

इन जिलों में होगी भारी बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने गरज-चमक की भी आशंका जताई है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि, आज कोरबा, रायगढ़ और बलरामपुर जिले के लोगों को बारिश से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK Asia Cup Final: चैंपियन टीम इंडिया ने नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी, मोहसिन नकवी से कप लेने से किया इनकार, यह रही खास वजह….

मौसम विभाग ने लोगों से की अपील

CG Weather Update Today: इसके साथ ही छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने के साथ गरज-चमक के साथ तेज अंधड़ चलने की भी संभवना जताई है। मौसम विभाग ने जनता से बेवजह घर से निकलने से बचने की सलाह दी है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बारिश के दौरान खुले में ना रहने की सलाह भी लोगों को दी है।

छत्तीसगढ़ में आज मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग ने आज रायपुर समेत कई जिलों में हल्की से भारी बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई है।

किन जिलों में भारी बारिश का मौसम अलर्ट जारी किया गया है?

रायपुर, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, रायगढ़, सारंगढ़, बस्तर, कांकेर सहित कई जिलों में मौसम अलर्ट जारी है।

क्या कुछ जिलों को बारिश से राहत मिलेगी?

हाँ, मौसम विभाग के अनुसार आज कोरबा, रायगढ़ और बलरामपुर जिलों में बारिश से राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग ने जनता को क्या सलाह दी है?

मौसम विभाग ने लोगों से बेवजह बाहर न निकलने, बिजली और गरज-चमक के दौरान खुले स्थानों से बचने की अपील की है।

क्या आंधी-तूफान का मौसम भी बन सकता है?

जी हाँ, मौसम विभाग ने तेज अंधड़ और बिजली गिरने की संभावना भी जताई है।