CG Rainfall Index: बस्तर के इस जिले में अबतक सबसे ज्यादा बरसे बादल.. इन जिलों पर मंडरा रहा सूखे का खतरा, देखें अबतक के आंकड़े..
Chhattisgarh me abtak barish बस्तर के इस जिले में अबतक सबसे ज्यादा बरसे बादल.. इन जिलों में मंडरा रहा सूखे का खतरा, देखें अबतक के आंकड़े..
Chhattisgarh me abtak barish
रायपुर: राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 1055.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। (Chhattisgarh me abtak barish) राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 29 सितंबर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1679.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 479.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 773.8 मिमी, बलरामपुर में 968.7 मिमी, जशपुर में 900.8 मिमी, कोरिया में 919.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 902.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार,..
रायपुर जिले में 1189.3 मिमी,
बलौदाबाजार में 1203.7 मिमी,
गरियाबंद में 930.8 मिमी,
महासमुंद में 1035.7 मिमी,
धमतरी में 966.6 मिमी,
बिलासपुर में 1258.1 मिमी,
मुंगेली में 1360.1 मिमी,
रायगढ़ में 1231.6 मिमी,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 978.9 मिमी,
जांजगीर-चांपा में 1198.9 मिमी,
सक्ती में 1050.1 मिमी,
कोरबा में 1045.2 मिमी,
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1113.3 मिमी,
दुर्ग में 896.2 मिमी,
कबीरधाम जिले में 925.6 मिमी,
राजनांदगांव में 1152.2 मिमी,
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1267.4 मिमी,
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 1085.4 मिमी,
बालोद में 1012.5 मिमी,
बेमेतरा में 934.7
मिमी, बस्तर में 1039.1 मिमी,
कोण्डागांव में 1051.5 मिमी,
कांकेर में 989.0 मिमी,
नारायणपुर में 938.5 मिमी,
दंतेवाड़ा में 1053.3 मिमी और सुकमा में 1401.9 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



