प्रदेश में दिखेगा चक्रवाती तूफान का असर, पड़ेगी भीषण गर्मी, जानें कब होगी राहत की बरसात
MP Weather Update मध्य प्रदेश में दिखेगा तूफान बिपरजॉय का असर, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
MP Weather Update
MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है। दरअसल अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय और राजस्थान के गर्म रहने की वजह से मध्यप्रदेश में भी गर्मी का असर हो रहा है, जो अगले 3 दिन यानी, 14, 15 और 16 जून तक रहेगा। 17 जून से प्रदेश में मौसम बदलेगा और गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। अगले तीन दिन तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल लोकल सिस्टम की कहीं कही हल्की फुल्की बारिश कराएगा।
MP Weather Update: 20 जून के बाद मानसून प्रदेश में एंट्री करेगा। फिलहाल तूफान ने सारी नमी खिंच ली है। इस कारण प्रदेश में मौसम साफ है। सूरज की धूप सीधे जमीन पर आ रही है। जिससे गर्मी का असर बढ़ा है। दूसरी ओर राजस्थान भी गर्म है। इस कारण वहां से गर्म हवाएं मध्यप्रदेश में आ रही है और सीमा के जिलों में गर्मी का असर ज्यादा है। बुधवार को छतरपुर जिले के खजुराहो और नौगांव में लू जैसे हालात बने रहेंगे, मंगलवार को यहां 44 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। खजुराहों में अभी टेम्प्रेचर यहां सबसे ज्यादा है।
MP Weather Update: अगले तीन दिन यहां तेज गर्मी पड़ने के आसार बन रहे हैं। तूफान पाकिस्तान के रास्ते राजस्थान में जाएगा। वहां पर 16-17 जून को बारिश होने के आसार है। इस कारण मध्यप्रदेश में भी मौसम बदलेगा। गर्म हवाएं ठंडी हवाओं में बदल जाएगी और गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि प्रदेश में कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की जा रही है।
ये भी पढ़ें- “मैं महाराजा नहीं, मेरा कोई महल नहीं” आखिर कहना क्या चाहते है कमलनाथ, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें- भाजपा में 3 साल से हो रही थी घुटन, गया था सिंधिया के साथ, कांग्रेस ज्वाइन करने पर दिया बड़ा बयान

Facebook



