MP Weather Forecast
Kaisa Rahega Aaj Ka Mausam : भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज अभी तक ठीक नहीं हुआ है। मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहा। सिवनी और छिंदवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश हुई। फिलहाल ओले-बारिश और आंधी का दौर थमने के बाद मध्य प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ गया है। इससे प्रदेश में टेम्प्रेचर फिर से 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।
मंगलवार को उज्जैन, नौगांव, खजुराहो, धार समेत 12 शहरों में तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक रहा। धार सबसे गर्म रहा। यहां दिन का टेम्प्रेचर 41.6 डिग्री पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार ने बताया, 2 दिन ऐसी ही गर्मी रहेगी। 19 अप्रैल से फिर से आंधी-बारिश का दौर शुरू हो सकता है। जिसके बाद लोगों की परेशानी और बढ़ जाएगी।
सोमवार को भोपाल में 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह एमपी के प्रमुख शहर इंदौर 38.6 डिग्री, जबलपुर में 38.6 डिग्री, नर्मदापुर 39.6 डिग्री, ग्वालियर 37.6 डिग्री ओर सतना में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इसमें भी बढ़ोतरी होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल के महीने में अचानक से बदल रहे मौसम का कारण वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से है। यह पश्चिम विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, इसका असर एमपी में भी होगा।