Baikunthpur News: पहले बुजुर्ग को फावड़े से मारकर उतारा मौत के घाट, फिर खुद कुएं में कूदकर दी जान, आखिर सनकी युवक ने क्यों उठाया ये कदम

बैकुंठपुर से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति की फावड़े से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई।

Baikunthpur News: पहले बुजुर्ग को फावड़े से मारकर उतारा मौत के घाट, फिर खुद कुएं में कूदकर दी जान, आखिर सनकी युवक ने क्यों उठाया ये कदम

Baikunthpur News/ IMAGE SOURCE: ibc24

Modified Date: December 20, 2025 / 08:49 pm IST
Published Date: December 20, 2025 8:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बुजुर्ग की फावड़े से हत्या, गांव में सनसनी
  • हत्या के बाद आरोपी ने कुएं में कूदकर दी जान
  • दोनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य

Baikunthpur news: बैकुंठपुर: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति की फावड़े से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना पटना थाना क्षेत्र के जूनापारा की बताई जा रही है। हत्या के बाद आरोपी ने भी कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल बन गया। हैरानी की बात यह है कि मृतक और आरोपी दोनों एक ही परिवार के सदस्य थे, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

बुजुर्ग व्यक्ति पर फावड़े से हमला किया गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति पर अचानक फावड़े से हमला किया गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के समय आसपास मौजूद लोगों को कुछ समझ में आता, उससे पहले ही आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग गया। कुछ देर बाद आरोपी ने पास ही स्थित एक कुएं में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने जब उसे कुएं में कूदते देखा तो तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने कुएं से आरोपी का शव बाहर निकाला।

मानसिक रूप से विक्षिप्त था आरोपी

बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसका इलाज भी चल रहा था। हालांकि, हत्या के पीछे का स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आ पाया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि घटना के समय आरोपी की मानसिक स्थिति कैसी थी और क्या किसी पारिवारिक विवाद या अन्य कारणों ने इस वारदात को जन्म दिया। एक ही परिवार में दो लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 ⁠

पटना थाना क्षेत्र का मामला

घटना की सूचना मिलते ही पटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से सबूत जुटाए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि हो सके। साथ ही, परिवार के अन्य सदस्यों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।

 इन्हें भी पढ़ें :-

Bilaspur News: कानूनी गलियारों में हलचल! बिलासपुर में अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह मरहास ने दिया इस्तीफा, वजह पर सस्पेंस

Bilaspur News: अचानक कैसे लापता हो गया यूनिवर्सिटी का छात्र, प्रेमानंद महाराज का भक्त था दिव्यांग युवक, जानें पूरा मामला 


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।