Weather Update News Today: आज से इतने दिनों तक होगी आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Weather Update News Today: आज से इतने दिनों तक होगी आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
MP Weather Update/ Photo Credit: IBC24
- आज शाम से आंधी और बारिश की संभावना
- 17 और 18 जून को भी तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश
- 19 से 21 जून तक मौसम रहेगा अस्थिर
नई दिल्ली: Weather Update News Today देश के कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसकी वजह से लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ रहा है। सुबह 11 बजते ही धूप अपना तेवर दिखाना शुरू कर देता है। इसी बीच मौसम विभाग ने राजधानीवासियों को बड़ी राहत दी है। मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश की संभावना जताई है।
Weather Update News Today दिल्ली मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार, दिल्ली में एक बार फिर आंधी और बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इसका सिलसिला आज शाम से ही शुरू हो सकता है। बता करें अगले दो दिनों की तो 17 और 18 जून को भी ऐसी स्थिति रहने की उम्मीद है। शाम से लेकर रात आंधी और तूफान के साथ बारिश की संभावना है।
19 से 21 जून कैसा रहेगा मौसम
इसके अलावा मौसम विभाग ने 19 से लेकर 21 जून तक भी आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। इन तीनों दिन अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री दर्द किया जा सकता है।

Facebook



