Publish Date - June 16, 2025 / 03:19 PM IST,
Updated On - June 16, 2025 / 03:20 PM IST
Sister Becomes Brother's Wife: अपने ही भाई की दुल्हन बन गई बहन, घर से भागकर मंदिर में रचाई शादी / Image Source: Symbolic
HIGHLIGHTS
बहन से शादी कर रिश्तों की मर्यादा तोड़ी
वीडियो पोस्ट कर समाज को दी जानकारी
युवक को गांव से बाहर करने का निर्णय
अजमेर: Sister Becomes Brother’s Wife: सोशल मीडिया के इस युग में लोगों में आगे बढ़ने की होड़ लगी हुई है। लोग इतना आगे बढ़ जा रहे हैं कि रिश्तों की मर्यादा ही भूल गए हैं और करीबी रिश्तेदारों से संबंध बनाने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अजमेर से सामने आया है, जहां भाई-बहन ने शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और एक दिन अचानक दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। मामले की जानकारी होने के बाद गांव में बवाल मचा हुआ है।
Sister Becomes Brother’s Wife: मिली जानकारी के अनुसार मामना पेराफेरी गांव का है, जहां रहने वाले युवक ने रिश्तों की मर्यादा तोड़ते हुए अपनी ही चचेरी बहन से शादी कर ली है। दोनों ने शादी करने के बाद एक वीडियो जारी कर परिवार और समाज को जानकारी दी है। सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था और युवती प्रेग्नेंट हो गई थी। हालांकि इस संबंध में अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं होता है। वहीं, समाज और रिश्तेदारों ने दोनों को अपनाने से ठुकरा दिया है।
बताया गया कि मामला रविवार दोपहर सामने आया जब युवक ने अपनी चचेरी बहन के साथ सात फेरों का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद समाज व गांव की पंचायत जुटी। काफी बातचीत व हंगामे के बाद समाज ने उनके रिश्ते को मानने से साफ इनकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक युवती के परिवार ने जहां उसे बेदखल करने का निर्णय किया जबकि युवक को ग्रामीणों ने गांव से बाहर करने का फैसला किया।
भारत में चचेरे भाई-बहन की शादी वैध नहीं मानी जाती यदि दोनों एक ही गोत्र या खून के रिश्ते में आते हैं। हिंदू विवाह अधिनियम के तहत ऐसे संबंध अमान्य होते हैं।
क्या "भाई-बहन की शादी" को समाज में मान्यता मिल सकती है?
"भाई-बहन की शादी" को भारतीय समाज और परंपरा में स्वीकार नहीं किया जाता, खासकर जब दोनों खून के रिश्ते में हों। ऐसे मामलों में सामाजिक बहिष्कार आम है।
अगर कोई युवक अपनी चचेरी बहन से शादी करता है तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है?
हां, अगर यह शादी हिंदू विवाह अधिनियम की शर्तों का उल्लंघन करती है, तो यह अवैध मानी जाएगी और उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
सोशल मीडिया पर "भाई-बहन की शादी का वीडियो" डालना क्या अपराध है?
अगर वीडियो में अश्लीलता या समाज-विरोधी कृत्य प्रदर्शित हो रहा हो, तो यह आईटी एक्ट के तहत दंडनीय हो सकता है। लेकिन केवल शादी की जानकारी देना अपराध नहीं है।
"भाई-बहन की शादी" के बाद अगर समाज अपनाने से इनकार करे तो क्या किया जा सकता है?
कानूनी रूप से बालिग कपल को साथ रहने का अधिकार है, लेकिन सामाजिक स्वीकार्यता एक अलग विषय है। ऐसे में कानूनी सुरक्षा के लिए कोर्ट से सहायता ली जा सकती है।