Heat Wave Alert
Heat Wave Alert: नई दिल्ली। देश में इन दिनों भीषण गर्ण के बीच कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कहीं तपती गर्मी और हीट वेव तो कही झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। इसी बीच दिल्ली में गर्मी और हीट वेव का दौर जारी है।
पांच दिनों तक लू का अलर्ट जारी
बता दें कि मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लिए अगले पांच दिनों तक लू का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि आज राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहने का अनुमान है। इसके अलावा 20 से 30 किलोमीटर की गति से गर्म और तेज हवां भी चलेंगी।
45 डिग्री के ऊपर पहुंचा पारा
बीते मंगलवार को दिल्ली एनसीआर में लगातार पांचवें दिन प्रचंड गर्मी का सितम जारी रहा, जिससे लोगों की सेहत और आजीविका प्रभावित हुई। वहीं, 21 मई को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।
#WATCH दिल्ली में गर्मी और हीट वेव जारी है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लिए अगले पांच दिनों तक लू का अलर्ट जारी किया है। pic.twitter.com/ktbC3sMFcZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2024