Weather Update Today: प्रदेश के इस संभाग में होगी बारिश! चक्रवाती तूफान फेंगल का दिखेगा असर, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
Weather Update Today: प्रदेश के इस संभाग में होगी बारिश! चक्रवाती तूफान फेंगल का दिखेगा असर, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
MP Weather Latest Update | Source : File Photo
रायपुर: Weather Update Today बंगाल की खाड़ी के ऊपर उठा चक्रवाती तूफान फेंगल आज दोपहर तक देने वाला है। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर को चक्रवाती तूफान के रूप में पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करेगा। जिसका असर कई राज्यों में देखने को मिलेगा। हालत को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गए हैं।
Weather Update Today छत्तीसगढ़ में भी इसका असर दिखेगा। जिसके चलते आज बस्तर संभाग में बारिश की संभावना बनी हुई है। बात करें पूरे प्रदेश की तो यहां मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। साथ ही बस्तर संभाग के कई इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
तापमान में भी आएगी गिरावट
चक्रवाती तूफान फेंगल की वजह से प्रदेशवासियों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दो से तीन डिग्री न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा। जिसके बाद दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

Facebook



