Schools Closed for Five Days: बारिश ने बरपाया कहर.. 5 दिनों के लिए बंद कराये गये सभी स्कूल, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
आईएमडी ने रांची जिले के लिए सुबह 8:30 बजे से शनिवार सुबह 8:30 बजे तक 'रेड' अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी से लेकर बेहद भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अलर्ट पर कार्रवाई करते हुए रांची के डिप्टी कमिश्नर मंजूनाथ भजंत्री ने स्कूलों को एक और दिन के लिए बंद करने की अवधि बढ़ा दी है।

Schools closed for five days in jharkhand due to heavy rain || Image- IBC24 News File
- भारी बारिश के कारण झारखंड के स्कूल 5 दिन बंद।
- रांची समेत पांच जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया।
- आईएमडी की चेतावनी पर जिला प्रशासन ने कदम उठाए।
Schools closed for five days in jharkhand due to heavy rain: नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अति से अति वर्षा के पूर्वानुमान के मद्देनजर, अधिकारियों ने झारखंड की राजधानी रांची सहित राज्य के पांच जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।
अधिकारियों के अनुसार, रांची, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में किंडरगार्टन (केजी) से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में एहतियात के तौर पर कक्षा 8 तक की कक्षाएं स्थगित रहेंगी।
Schools closed for five days in jharkhand due to heavy rain: जिला प्रशासन ने बताया कि राज्य भर में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद यह फैसला लिया गया है। प्रशासन का प्रयास खराब मौसम के बीच स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। भारी बारिश के कारण रांची और खूंटी में गुरुवार को स्कूल भी बंद कर दिए गए।
रांची में रेड अलर्ट, झारखंड में कई मौतें और नुकसान की खबर
आईएमडी ने रांची जिले के लिए सुबह 8:30 बजे से शनिवार सुबह 8:30 बजे तक ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी से लेकर बेहद भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अलर्ट पर कार्रवाई करते हुए रांची के डिप्टी कमिश्नर मंजूनाथ भजंत्री ने स्कूलों को एक और दिन के लिए बंद करने की अवधि बढ़ा दी है।
Amid red alert over heavy rainfall, deaths schools in 5 Jharkhand districts shuthttps://t.co/RZycKDaFSI#Jharkhand#JharkhandWeather#Rain #IMD #RedAlert
— The Theorist (@thetheorist_in) June 19, 2025