IND vs ENG Test 2025 First Day Highlights
IND vs ENG Test 2025 First Day Highlights: लीड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को यहां पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का स्कोर इस प्रकार रहा।
यशस्वी जायसवाल बो स्टोक्स 101
केएल राहुल का रूट बो कार्स 42
साई सुदर्शन का स्मिथ बो स्टोक्स 00
शुभमन गिल खेल रहे हैं 127
ऋषभ पंत खेल रहे हैं 65
अतिरिक्त : 24
कुल : 85 ओवर में तीन विकेट पर 359 रन
विकेट पतन : 1-91, 2-92, 3-221
गेंदबाजी :
क्रिस वोक्स 19-2-89-0
ब्राइडन कार्स 16-5-70-1
जोश टंग 16-0-75-0
बेन स्टोक्स 13-1-43-2
शोएब बशीर 21-4-66-0
A cracking start to the #ENGvIND series at Headingley 🤩 pic.twitter.com/80y02kmyaZ
— ICC (@ICC) June 20, 2025
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (101 रन) ने शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जड़ने के बाद कहा कि उन्होंने अपनी इस पारी का लुत्फ उठाया।
कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 127 रन) और जायसवाल के शानदार शतकों की मदद से भारत ने पहले दिन स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 359 रन बना लिए। उप कप्तान ऋषभ पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। जायसवाल ने मैच के बाद कहा, ‘‘पहला दिन बहुत बढ़िया रहा। सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की परिस्थितियों में क्रीज पर जाकर बल्लेबाजी करना शानदार रहा। मैंने पारी का आनंद लिया। मैंने बहुत अच्छी तरह से तैयारी की थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हाल के दिनों में बहुत अच्छे अभ्यास सत्र और मैच खेले। इसलिए यह पारी सरल तरीके से खेली। अगर कोई ढीली गेंद होती तो मैं उसे खेलता। ’’ जायसवाल ने कहा, ‘‘गिल ने शानदार प्रदर्शन किया। वह संयमित और शांत रहे। उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। ’’