MP Weather Update: 15 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, लोगों को दी ये सलाह
MP Weather Update: 15 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, लोगों को दी ये सलाह
MP Weather Update | Image- File photo
- मध्यप्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम और उज्जैन में येलो अलर्ट
- बारिश से यातायात और जलभराव की समस्या बढ़ने की आशंका
भोपाल: MP Weather Update मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां अलग अलग इलाकों में बारिश का दौर अभी भी जारी है। जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर है। वहीं मौसम विभाग ने 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
MP Weather Update मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम और उज्जैन में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। राजधानी भोपाल सहित विदिशा, रायसेन और सिहोर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आज से एक नया सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है, जिसके चलते अगले दो दिनों तक कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव और ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात प्रभावित होने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Facebook



