Delhi Weather Update: राजधानी ​में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 3 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

दिल्ली में आज दिनभर बारिश, तीन अगस्त तक जारी रहने का अनुमान

Delhi Weather Update: राजधानी ​में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 3 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Delhi Weather Update| Image Credit: IBC24 File

Modified Date: July 31, 2025 / 03:51 pm IST
Published Date: July 31, 2025 3:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बारिश का सिलसिला
  • सुबह साढ़े 6 बजे तक पूसा में 40 मिमी और सफदरजंग में 34 मिमी बारिश दर्ज की गई
  • बारिश के चलते कुछ इलाकों में जलभराव

नयी दिल्ली: Delhi Weather Update राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को सुबह बादल छाए रहे और बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिनभर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया लेकिन अभी तक कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है।

Read More: President Candidate Age Limit: भारत में राष्ट्रपति बनने की जरूरी उम्र 35 वर्ष.. जानें दूसरे देशों में क्या है न्यूनतम आयु की बाध्यता

Delhi Weather Update बारिश के कारण दिल्ली के कुछ हिस्सों में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। आईएमडी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह साढ़े छह बजे तक मध्य दिल्ली के पूसा स्टेशन में 40 मिमी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 38 मिमी, सफदरजंग में 34 मिमी, नजफगढ़ में 23.5 मिमी, प्रगति मैदान में 22.1 मिमी, केवी नारायण में 20.5 मिमी, लोदी रोड में 18.5 मिमी, केवी जनकपुरी में 18 मिमी और आयानगर में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई।

 ⁠

Read More: BSF Recruitment 2025: BSF में कांस्टेबल के पदों पर बिना लिखित परीक्षा के हो रही बंपर भर्ती, तुरंत ऐसे करें अप्लाई 

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बारिश का यह दौर तीन अगस्त तक जारी रहने की उम्मीद है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार सुबह 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 56 रहा जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।