Weather Update News: पांच दिनों तक लगातार होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Weather Update News: पांच दिनों तक लगातार होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Weather Update News | Photo Credit: IBC24
- यूपी समेत कई राज्यों में 5 से 9 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट
- भारी बारिश का अलर्ट जारी
- राजस्थान में भी भारी बारिश के आसार
नई दिल्ली: देश के लगभग सभी राज्यों में मानसून सक्रिय हो चुका है। कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ गए हैं तो वहीं कई जगहों पर जलजमाव से जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। वहीं मैदानी इलाकों में भी जमकर बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाके में पांच से नौ जुलाई यानी कि पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा अगले छह से सात दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों व पश्चिमी तट पर भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है।
उत्तर पश्चिम भारत के मौसम की बात करें तो 3-9 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, 3 से 5 जुलाई के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, 5 से 9 जुलाई के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पांच से आठ जुलाई के दौरान जम्मू में अलग-अलग भारी बरसात होगी।

Facebook



