Publish Date - July 3, 2025 / 03:35 PM IST,
Updated On - July 3, 2025 / 04:50 PM IST
Heavy Rain in Raigarh | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
रायगढ़ में रातभर की बारिश से बाढ़ जैसे हालात,
कॉलोनियों में घुसा नाला,
लोग कम्युनिटी हॉल में शिफ्ट,
रायगढ़: शहर में कल देर रात से हो रही बारिश की वजह से पूरा शहर पानी पानी हो गया हैं l बारिश की वजह से न केवल निचले मोहल्लों में पानी भर गया है बल्कि शहर के कई वार्ड भी जलमग्न हो गए हैं। शहर के मोदी नगर, सिद्धि विनायक कालोनी, संजय काम्प्लेक्स, रामनिवास टॉकिंज़ चौक, मोदी नगर, और विनोबा नगर जैसे इलाके में काफी पानी भर गया हैं।
मोदी नगर में नाले का पानी सीधे कालोनी में घुस जाने की वजह से घरों में भी पानी भर गया है। आलम यह है कि आनन फानन में लोगों को कॉलोनी के कम्युनिटी हॉल में शिफ्ट किया गया है। इस इलाके में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियां भी पानी में डूब गई। ऐसे में लोग काफी परेशान रहे।
इधर बाढ़ के हालातों को देखते हुए नगर निगम ने अलर्ट जारी किया है। निगम कमिश्नर का कहना है कि शहर में दो स्थानों पर अस्थाई कैंप बनाया गया है। जिन इलाकों में पानी भरने की शिकायतें आ रही है वहां नगर निगम की टीम भेज कर सफाई कराई जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
रायगढ़ में भारी बारिश के कारण कौन-कौन से इलाके प्रभावित हुए हैं?
"रायगढ़ में भारी बारिश के कारण" मोदी नगर, सिद्धि विनायक कॉलोनी, रामनिवास टॉकीज़ चौक, विनोबा नगर और संजय कॉम्प्लेक्स जैसे इलाके सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं।
क्या रायगढ़ में जलभराव से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है?
हाँ, "रायगढ़ जलभराव में लोगों को शिफ्ट किया गया" है। खासकर मोदी नगर से लोगों को कम्युनिटी हॉल में स्थानांतरित किया गया है।
रायगढ़ नगर निगम ने बारिश से निपटने के लिए क्या कदम उठाए हैं?
"रायगढ़ नगर निगम बारिश अलर्ट" के तहत दो अस्थायी राहत कैंप बनाए गए हैं और प्रभावित क्षेत्रों में सफाई कार्य तेजी से किया जा रहा है।
क्या रायगढ़ में बारिश की स्थिति नियंत्रण में है?
अभी के लिए "रायगढ़ बारिश की स्थिति नियंत्रण में" है, लेकिन प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है और अलर्ट मोड में है।
क्या रायगढ़ में और बारिश की संभावना है?
"रायगढ़ में बारिश की आगे की स्थिति" को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी पर नगर निगम की टीम तैयार रखी गई है, ताकि आवश्यक कार्रवाई समय रहते की जा सके।