Weather Update: राजधानी में एक हफ्ते तक होगी झमाझम बारिश, इन राज्यों में भी मौसम ने ली जबरदस्त करवट, जाने मौसम का ताजा अपडेट
Weather Update: राजधानी में एक हफ्ते तक होगी झमाझम बारिश, इन राज्यों में भी मौसम ने ली जबरदस्त करवट, जाने मौसम का ताजा अपडेट
Weather Update: बीते कई दिनों से देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। होली के बाद मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देख आज रहा है। होली से पहले लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद अब कई राज्यों में हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है।
राजधानी में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली-एनसीआर में 11 से लेकर 16 मार्च तक आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की आशंका जताई हैं। इस क्षेत्र में 14 मार्च से गरज के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश का दौर शुरू होगा, जो 16 मार्च तक जारी रह सकता है। इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हो सकता है।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
Weather Update : मौसम एजेंसी स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, मणिपुर और त्रिपुरा में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। वहीं झारखंड दक्षिण बिहार, उत्तर पूर्व भारत के शेष हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक-दो जगहों पर बारिश हो सकती है। इसके साथ ही बता दें कि अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, पश्चिम और मध्य भारत में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। इसके बाद इसमें कमी आएगी।

Facebook



