Weather Update Latest News: राजधानी में लगातार तीन दिन होगी बारिश, मौसम विभाग ने कई हिस्सों के लिए जताई संभावना
Weather Update Latest News: राजधानी में लगातार तीन दिन होगी बारिश, मौसम विभाग ने कई हिस्सों के लिए जताई संभावना
Weather Update Today | Image Credit: IBC24 File Photo
- 12 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली में।
- 11 मार्च को दिल्ली में कोहरा और तेज हवाओं की संभावना।
- 13 से 15 मार्च तक हल्की बारिश और बौछारों का अनुमान।
नई दिल्ली: Weather Update Latest News 14 मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जाएगा। लेकिन इससे पहले मौसम का मिजाज बदलने वाला है। 12 मार्च की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा। जिसका असर देश की राजधानी दिल्ली में पड़ेगी। जिसकी वजह से यहां कई हिस्सों में बारिश का आसार है।
Weather Update Latest News मौसम विभाग के अनुसार, आज 11 मार्च को कोहरा छाने की संभावना है। दिन में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही तेज हवाएं भी चलेगी। मौसम विभाग की मानें तो 12 मार्च को भी दिल्ली में मौसम कमोबेश ऐसा ही रहेगा। इस दिन भी दिल्ली में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग ने 13 मार्च को हल्की बारिश या बौछारों की संभावना जताई है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा, 14 और 15 मार्च को भी मौसम का मिजाज कुछ खास नहीं रहेगा, यानी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बौछारें जारी रह सकती हैं।

Facebook



