Weather Update News: दो दिनों तक आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Weather Update News: दो दिनों तक आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Weather Update News/Image Credit: IBC24 Customized
- दिल्ली सहित कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं का येलो अलर्ट
- 7–8 जुलाई को गरज-चमक के साथ बारिश, तापमान में गिरावट की संभावना
- 9–13 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी
नई दिल्ली: Weather Update News देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। जिसके चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं और सड़कों पर जल जमाव हो गया है। बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां बारिश का दौर जारी है। जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है।
Weather Update News मौसम विभाग ने आज यानी 7 जुलाई और 8 जुलाई को कई हिस्सों मं भारी बारिश और आंधी तूफान की येलो अलर्ट जारी की है। इन दोनों दिन अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23-24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि इस दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इतना ही नहीं 9 से 13 जुलाई के लिए भी मौसम विभाग ने आंधी तूफान की चेतावनी दी है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले दो दिन में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है और उसके बाद बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी।

Facebook



