Weather Update Today: आंधी-तूफान और बिजली गिरने से यूपी-बिहार में तबाही का मंजर, अब तक 53 लोगों की मौत, IMD ने जारी किया अलर्ट, आज के मौसम का हाल जानें यहां
आंधी-तूफान और बिजली गिरने से यूपी-बिहार में तबाही का मंजर....Weather Update Today: Storm and lightning wreak havoc in UP-Bihar
Weather Update Today | Image Source | IBC24
- यूपी-बिहार में आंधी तूफान और बिजली गिरने से 53 की मौत,
- ओलावृष्टि, आंधी और आकाशीय बिजली की चपेट से मौत,
- CM ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की,
नई दिल्ली: Weather Update Today: उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश और बिहार में आंधी-तूफान, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई है। इस भयावह मौसम की चपेट में सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं और कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है।
बिहार में सबसे ज्यादा नुकसान, 25 की मौत
Weather Update Today: बिहार के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान की वजह से 25 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट पर रहने और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश में 22 लोगों की मौत
Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में भी हालात बेहद चिंताजनक हैं। प्रदेश में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से अब तक 22 लोगों की जान जा चुकी है। कई स्थानों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से यातायात प्रभावित हुआ है और ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।
उत्तराखंड में मूसलधार बारिश
Weather Update Today: उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदप्रयाग में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
देश के अन्य हिस्सों में भी मौसम का कहर
Weather Update Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो दिनों तक 20 से ज्यादा राज्यों में तेज आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में हीटवेव यानी लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। राजस्थान के 16 जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश की संभावना जताई गई है।
सावधानी बरतने की अपील
Weather Update Today: मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों में न रहें, पेड़ के नीचे न खड़े हों और बिजली गिरने की आशंका वाले समय में सतर्क रहें। राज्य सरकारों को भी राहत और बचाव कार्यों के लिए अलर्ट रहने को कहा गया है।

Facebook



