CG Weather Update Today: प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
CG Weather Update Today| Photo Credit: IBC24 File
- छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रीय हो गया है।
- रायपुर और आस-पास के इलाकों में सुबह से बदल छाए हुए हैं।
- मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रीय हो गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को जमकर बारिश हुई है। राजधानी समेत कई इलाकों में बारिश होने के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। रायपुर और आस-पास के इलाकों में सुबह से बदल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
CG Weather Update Today: वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटो में बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मुंगेली, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
इस हिस्से में दो दिनों तक होगी बारिश
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक बारिश का दौर बना रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि, बिना किसी अति आवश्यक कार्य के घर से ना निकले। मौसम विभाग ने आगे कहा कि, जो भी लोग बाहर है वो बारिश होने और बिजली कड़कने पर किसी खुले स्थान पर ना रहे।

Facebook



