BJP Ghoshna Patra 2023 PDF Chhattisgarh: ‘5500 की दर से होगी खरीदी…4500 रुपए मिलेगा बोनस’ भाजपा ने घोषणा पत्र में किया ऐलान
'5500 की दर से होगी खरीदी...4500 रुपए मिलेगा बोनस' भाजपा ने घोषणा पत्र में किया ऐलान! BJP Ghoshna Patra 2023 PDF Chhattisgarh
रायपुर: BJP Ghoshna Patra 2023 PDF Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस संकल्प पत्र को जारी किया, जिसका नाम रखा गया ‘मोदी की गारंटी’ और इसकी टैग लाइन रखी गई ‘भाजपा ने बनाया, भाजपा ही संवारेगी’। बीजेपी के इस घोषणा पत्र में क्या खास है?
BJP Ghoshna Patra 2023 PDF Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी के लिए आज बीजेपी ने मास्टर स्ट्रोक खेल के तौर पर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसे मोदी की गारंटी नाम दिया गया है और इसे लॉन्च किया गृह मंत्री अमित शाह ने। शाह ने सबसे बड़ा वादा किसानों और धान खरीदी को लेकर करते हुए कहा- कि कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान, 3100 के मूल्य से खरीदेंगे। साथ ही एक मुश्त भुगतान करेंगे। इसके अलावा मजदूरों को 10 हजार रुपए देने का वादा भी बीजेपी ने किया है। इसके अलावा शाह ने कहा कि, रामलला दर्शन योजना बीजेपी शुरू करेगी। जिसमें अयोध्या के दर्शन छत्तीसगढ़ के गरीबों को कराए जाएंगे।
घोषणा पत्र की बड़ी बातें
- 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान, 3100 के मूल्य से खरीदेंगे
- किसानों को एकमुश्त इसका भुगतान किया जाएगा
- तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 रुपए प्रति मानक बोरा करेंगे
- तेंदूपत्ता संग्रहण पर 4500 रुपए का बोनस
- महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना देंगे
- 500 रुपए में गैस का सिलेंडर देने की घोषणा
- 1 लाख पदों पर सरकारी नौकरी देने का वादा किया है
- सरकार में आई तो बीजेपी PSC घोटाले की जांच करेंगे
- नए उद्योग लगाने वाले युवाओं को 50% सब्सिडी देंने का वादा किया
- गरीबों के लिए बीजेपी 18 लाख प्रधानमंत्री आवास के घर बनाएगी
- आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख की मदद
- CM राहत कोष से 10 लाख तक का इलाज
- हर जिले में CIMMS और CET बनाएंगे
- NCR के तर्ज पर स्टेट कैपिटल रिजन और रायपुर, दुर्ग, भिलाई को मिलाकर SCR बनाने का वादा संकल्प पत्र में किया है
- छग के 5 शक्तिपीठों को उत्तराखंड के चार धाम के रूप में विकसित करेंगे।
अमित शाह ने बार -बार ये बताने की भी कोशिश किया कि 2800 रुपए किसानों को जो पैसा मिलता है, उसमें 2200 रुपए केंद्र सरकार देती है और बाकी बचे हुए 500 रुपए भूपेश सरकार 3-4 किश्तों में देती है। घोषणा पत्र जारी करने के दौरान अमित शाह ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला और उन पर गोबर घोटाला, सट्टा एप घोटाला जैसे गंभीर आरोप लगाए।
तमाम बातों के अलावा सबकी नजर बीजेपी के धान वाली घोषणा पर थी। बीजेपी ने 3100 रुपए में धान खरीदा का वादा कर किसानों को अपनी ओर खींचा है, लेकिन किसानों की कर्जमाफी को लेकर कोई घोषणा नहीं की। लेकिन 3 दिसंबर को जब नतीजे आएंगे तब ये साफ हो जाएगा कि ये घोषणा पत्र, चुनाव परिणाम को कितना प्रभावित कर सका।
CG-2023 Manifesto Pamphlet – by ishare digital on Scribd

Facebook



