CG Assembly election: टिकट वितरण पर भाजपा में बगावत! नाराज नेता ने कहा दूसरी पार्टी से आए व्यक्ति को टिकट देना पुराने कार्यकर्ताओं को अपमान

CG assembly election 2023: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री मुरलीधर सिंह ने सीधे तौर पर एक विज्ञप्ति के माध्यम से अपनी उपेक्षा की बात कहते हुए कहा है कि गरीब व्यक्तियों की पार्टी में कोई पूछ परख नहीं है।

CG Assembly election: टिकट वितरण पर भाजपा में बगावत! नाराज नेता ने कहा दूसरी पार्टी से आए व्यक्ति को टिकट देना पुराने कार्यकर्ताओं को अपमान
Modified Date: August 27, 2023 / 10:38 pm IST
Published Date: August 27, 2023 10:38 pm IST

CG assembly election 2023: गरियाबंद। टिकट की घोषणा के साथ ही राजिम विधानसभा में बगावत के स्वर तेजी से मुखर होने लगे हैं, बीते दिनों राजिम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में जहां पुराने तमाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उच्च नेताओं पर नए व्यक्ति को टिकट देने पर जमकर नाराजगी व्यक्त की थी वहीं आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री मुरलीधर सिंह ने सीधे तौर पर एक विज्ञप्ति के माध्यम से अपनी उपेक्षा की बात कहते हुए कहा है कि गरीब व्यक्तियों की पार्टी में कोई पूछ परख नहीं है। उन्होंने एक डेढ़ साल पहले पहुंचे व्यक्ति को टिकट देना एक तरह से पुराने कार्यकर्ताओं का अपमान बताया है।

भाजपा में हुए टिकट वितरण पर अब विरोध के स्वर उठने लगे हैं, राजिम विधानसभा में 2 साल पहले जोगी कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए रोहित साहू को टिकट दिए जाने से नाराज सहकारिता प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश मंत्री, जिला भाजपा के पूर्व महामंत्री और पूर्व मंडल अध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ पदों पर रहे वरिष्ठ भाजपेई मुरलीधर सिन्हा ने टिकट वितरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि जिसने आज तक भाजपा को कभी वोट दिया ही नहीं, अब भाजपा के लिए लोग उसे वोट कैसे देंगे।

यहां से प्रत्याशी बनाए गए रोहित साहू पिछले चुनाव में जोगी कांग्रेस से चुनाव लड़े थे और उसके पहले कांग्रेसी थे, ऐसे में 6 साल से अधिक पार्टी के सदस्य रहे व्यक्ति को ही सक्रिय सदस्य माना जाता रहा है और बिना सक्रिय सदस्य रहे टिकट दे दिया गया जबकि पार्टी में मेरे समेत दर्जनों सक्रिय समर्पित और वर्तमान प्रत्याशी से अधिक योग्य प्रत्याशी हैं, उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर मैं किसी धन कुबेर का पुत्र होता तो आज 44 साल से पार्टी के लिए समर्पित रहने के बाद मेरी स्थिति काफी अच्छी होती। उन्होंने गरियाबंद जिला मुख्यालय से भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिए जाने की भी बात उठाई है।

 ⁠

read more: Desi Bhabhi Hot Dance Video: देसी भाभी के डांस पोज़ देखकर आप भी हो जायेंगे मदहोश.. नहीं हटेगी लचकती कमर से नजर

read more:  MP News : सीएम शिवराज की घोषणाओं पर जमकर बरसे पूर्व मंत्री, गैस सिलेंडर को लेकर कही ये बात


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com