CG Assembly election: टिकट वितरण पर भाजपा में बगावत! नाराज नेता ने कहा दूसरी पार्टी से आए व्यक्ति को टिकट देना पुराने कार्यकर्ताओं को अपमान
CG assembly election 2023: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री मुरलीधर सिंह ने सीधे तौर पर एक विज्ञप्ति के माध्यम से अपनी उपेक्षा की बात कहते हुए कहा है कि गरीब व्यक्तियों की पार्टी में कोई पूछ परख नहीं है।
CG assembly election 2023: गरियाबंद। टिकट की घोषणा के साथ ही राजिम विधानसभा में बगावत के स्वर तेजी से मुखर होने लगे हैं, बीते दिनों राजिम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में जहां पुराने तमाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उच्च नेताओं पर नए व्यक्ति को टिकट देने पर जमकर नाराजगी व्यक्त की थी वहीं आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री मुरलीधर सिंह ने सीधे तौर पर एक विज्ञप्ति के माध्यम से अपनी उपेक्षा की बात कहते हुए कहा है कि गरीब व्यक्तियों की पार्टी में कोई पूछ परख नहीं है। उन्होंने एक डेढ़ साल पहले पहुंचे व्यक्ति को टिकट देना एक तरह से पुराने कार्यकर्ताओं का अपमान बताया है।
भाजपा में हुए टिकट वितरण पर अब विरोध के स्वर उठने लगे हैं, राजिम विधानसभा में 2 साल पहले जोगी कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए रोहित साहू को टिकट दिए जाने से नाराज सहकारिता प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश मंत्री, जिला भाजपा के पूर्व महामंत्री और पूर्व मंडल अध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ पदों पर रहे वरिष्ठ भाजपेई मुरलीधर सिन्हा ने टिकट वितरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि जिसने आज तक भाजपा को कभी वोट दिया ही नहीं, अब भाजपा के लिए लोग उसे वोट कैसे देंगे।
यहां से प्रत्याशी बनाए गए रोहित साहू पिछले चुनाव में जोगी कांग्रेस से चुनाव लड़े थे और उसके पहले कांग्रेसी थे, ऐसे में 6 साल से अधिक पार्टी के सदस्य रहे व्यक्ति को ही सक्रिय सदस्य माना जाता रहा है और बिना सक्रिय सदस्य रहे टिकट दे दिया गया जबकि पार्टी में मेरे समेत दर्जनों सक्रिय समर्पित और वर्तमान प्रत्याशी से अधिक योग्य प्रत्याशी हैं, उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर मैं किसी धन कुबेर का पुत्र होता तो आज 44 साल से पार्टी के लिए समर्पित रहने के बाद मेरी स्थिति काफी अच्छी होती। उन्होंने गरियाबंद जिला मुख्यालय से भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिए जाने की भी बात उठाई है।
read more: MP News : सीएम शिवराज की घोषणाओं पर जमकर बरसे पूर्व मंत्री, गैस सिलेंडर को लेकर कही ये बात

Facebook



