Pendra News: राइस मिल में इस चीज के लिए आया था भालू, 30 फिट की ऊंचाई पर फंसा, कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल, वीडियो वायरल

Pendra News: टिन शेड पर बड़ी संख्या में लगे मधुमक्खी के छत्तों की ओर आकर्षित होकर भालू ऊपर चढ़ गया और वहीं दुबककर बैठ गया, जिससे मिल में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

Pendra News: राइस मिल में इस चीज के लिए आया था भालू, 30 फिट की ऊंचाई पर फंसा, कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल, वीडियो वायरल

Pendra News, image source: ibc24

Modified Date: December 21, 2025 / 08:17 pm IST
Published Date: December 21, 2025 7:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भालू शेड के ऊपरी हिस्से में फंसा
  • भालू शहद खाने के लिए परिसर में घुस आया
  • अंदर कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक

Pendra News: धनपुर के श्री साईं राइस मिल, पेंड्रा में मधुमक्खियों के छत्तों के शहद के चक्कर में घुसा भालू राइस मिल के टिन शेड पर करीब 30 फीट की ऊंचाई पर फंस गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भालू शहद खाने के लिए परिसर में घुस आया

मरवाही वन मंडल क्षेत्र के लरकेनी–धनपुर मार्ग पर स्थित श्री साईं फूड प्रोडक्ट राइस मिल में देर रात भालू शहद खाने के लिए परिसर में घुस आया। टिन शेड पर बड़ी संख्या में लगे मधुमक्खी के छत्तों की ओर आकर्षित होकर भालू ऊपर चढ़ गया और वहीं दुबककर बैठ गया, जिससे मिल में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

भालू शेड के ऊपरी हिस्से में फंसा

फिलहाल भालू शेड के ऊपरी हिस्से में फंसा हुआ है, जिससे मिल परिसर और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। राइस मिल प्रबंधन ने सुरक्षा के लिए मिल के अंदर कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है और आसपास लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई है। मिल संचालक प्रदीप साहू द्वारा सुबह वन विभाग को सूचना दे दी गई, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हालात पर नजर रखे हुए है।

 ⁠

Pendra News: वन अधिकारियों के अनुसार, भालू को बिना नुकसान पहुंचाए सुरक्षित तरीके से नीचे उतारकर देर शाम या रात तक जंगल की ओर खदेड़ने/रेस्क्यू करने की तैयारी की जा रही है। भालू के डर के कारण ग्रामीणों और मिल मजदूरों में चिंता है, इसलिए वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि मिल परिसर और आसपास के इलाके से दूर रहें।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com