CG Ministesrs Polling Booth: सीएम भूपेश कुरूदडीह तो टीएस सिंहदेव बाबूपारा में डालेंगे वोट.. जानें प्रदेश के मंत्री कल कहाँ करेंगे मतदान

बात करें मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों की तो करीब महीने भर तक चले धुंआधार चुनाव प्रचार के बाद कल सभी अपने पैतृक ग्राम में होंगे और अपने क्षेत्र में मतदान करेंगे।

  •  
  • Publish Date - November 16, 2023 / 06:56 PM IST,
    Updated On - November 16, 2023 / 09:16 PM IST

रायपुर: कल छत्तीसगढ़ में दुसरे जबकि मध्यप्रदेश में पहले चरण का मतदान है। बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहाँ पहले चरण के लिए 20 विधानसभाओं में मतदान संपन्न हुआ था तो वही कल यानी 17 नवंबर को प्रदेश के शेष बचे 70 मैदानी क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे। निर्वाचन आयोग ने मतदान से जुडी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान कर्मी भी केंद्रों तक पहुँच चुके है। निर्वाचन आयोग ने वोटिंग से पहले प्रेस कांफ्रेंस करते हुए तैयारियों का ब्यौरा दिया है।

CG Election Commission PC: आयोग की प्रेसवार्ता.. जानें 70 सीटों पर कितने मतदाता और प्रदेश भर में कितने मतदान केंद्र

बात करें मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों की तो करीब महीने भर तक चले धुंआधार चुनाव प्रचार के बाद कल सभी अपने पैतृक ग्राम में होंगे और अपने क्षेत्र में मतदान करेंगे। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल कल दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के कुरूदडीह में रहेंगे और यहाँ मतदान करेंगे। इसी तरह उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव अम्बिकापुर के बाबूपारा में वोट करेंगे। देखें मंत्री और उनके मतदान केंद्र

  1. भूपेश बघेल – कुरूदडीह, पाटन, दुर्ग
  2. चरणदास महंत – बीडी महंत स्कूल सारागांव, सक्ती
  3. टी. एस. सिंहदेव जी – बाबूपारा, अंबिकापुर
  4. ताम्रध्वज साहू – ग्राम फव्वारा, दुर्ग ग्रामीण
  5. रविन्द्र चौबे – महुआभाटा, साजा, बेमेतरा
  6. शिव कुमार डहरिया – वार्ड क्रमांक- 13, नेताजी चौक, आरंग
  7. अमरजीत भगत – मतदान केन्द्र 195, रेस्ट हाउस पारा, सीतापुर
  8. अनिला भेड़िया – संजयपारा, डौंडीलोहारा
  9. उमेश पटेल – नंदेली, खरसिया
  10. गुरू रूद्र कुमार – लोधीपारा, रायपुर
  11. जयसिंह अग्रवाल – रामसागरपारा, गवर्मेंट हाईस्कूल, कोरबा
  12. धनेन्द्र साहू – तोरला, अभनुपर
  13. अमितेश शुक्ल – किरवई, राजिम
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp