Action on Private School : अब निजी स्कूलों की खैर नहीं..! इस मामले में प्रशासन करने जा रहा बड़ी कार्रवाई, संचालकों की हो सकती है गिरफ्तारी

Action on Private School : अवैध फीस वसूली और किताबों में कमीशनखोरी के मामले में प्रशासन 11 और निजी स्कूलों पर कार्यवाई करने जा रहा है।

Action on Private School

Action on Private School : जबलपुर। जबलपुर में अवैध फीस वसूली और किताबों में कमीशनखोरी के मामले में प्रशासन 11 और निजी स्कूलों पर कार्यवाई करने जा रहा है। पैरेंट्स से लगातार मिल रहीं शिकायतों पर जिला प्रशासन ने दूसरे चरण की जो जांच की है उसमें फर्जी आईएसबीएन नंबर की किताबों के अलावा स्टेशनरी में कमीशनखोरी और मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने का अपराध साबित हो रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन 11 और निजी स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने जा रहा है जिसके बाद उनके संचालकों की गिरफ्तारियां भी संभावित हैं।

read more : Munjya Box Office Collection First Day : दर्शकों को पसंद आई मुंज्या की Horror कहानी, जानें कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन 

Action on Private School : बता दें कि पहले चरण की जांच में जबलपुर जिला प्रशासन ने 11 निजी स्कूलों पर कार्यवाई के बाद पूरे देश में सुर्खियां बटोरी थीं। कमीशनखोरी और अवैध फीस वसूली के अपराध में गिरफ्तार किए गए 11 स्कूलों से जुड़े आरोपी फिलहाल जेल में ही बंद हैं और दूसरे चरण की जांच में भी कई स्कूलों पर कार्यवाई होने जा रही है।

हालांकि प्रशासन निजी स्कूलों को लगातार चेतावनी दे रहा है कि वो खुद ही अपनी गलतियां सुधारकर स्टूडेंट्स से वसूली गई अतिरिक्त फीस उन्हें लौटा दें लेकिन ऐसा ना होने पर प्रशासन को अपना रुख सख्त करना पड़ रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp