CG Lormi Assembly Election: पीछे छूटी दलगत सियासत.. साथ आएं उम्मीदवार, कांग्रेस-भाजपा-जकाँछ प्रत्याशियों की देखें साथ तस्वीरें
शांतिपक्ष और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रदेश भर में बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति की गई है। बात राजधानी रायपुर की करें तो यहाँ बनाये गये अलग-अलग मतदान केंद्रों में भी बड़ी संख्या में मतदाता पहुँच रहे है।
CG Lormi Assembly Election
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है। प्रदेश के शेष बचे 70 सीटों के लिए सुबह से वोटिंग जारी है। कुछ जगहों पर विवाद की स्थिति जरूर देखें को मिली लेकिन मतदान की प्रक्रिया जारी रही।
शांतिपक्ष और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रदेश भर में बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति की गई है। बात राजधानी रायपुर की करें तो यहाँ बनाये गये अलग-अलग मतदान केंद्रों में भी बड़ी संख्या में मतदाता पहुँच रहे है। बात दोपहर 1 बजे तक के मतदान की करें तो छत्तीसगढ़ में औसत 38.22 फ़ीसदी मतदान हो चुके है।
MP Vidhan Sabha Chunav 2023 : कांग्रेस समर्थक की वाहन से कुचलकर मौत, छतरपुर SP ने कही ये बात
इसी बीच लोरमी विधानसभा से एक चौंकाने वाली लेकिन खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। यहाँ सुबह सामने आये विवाद के बाद तीनों ही बड़े दलों के नेता साथ आएं और उन्होंने साथ ही तस्वीर भी खिंचाई। तस्वीर में भाजपा के लोरमी उम्मीदवार अरूण साव, कांग्रेस के थानेश्वर साहू और जकाँछ के सागर सिंह बैस नजर आ रहे है। सभी इस तस्वीर के साथ लोकतंत्र की ख़ूबसूरती को सराह रहे है।

Facebook



