सीएम कका पर फिर हमलावर हुए भतीजे विजय बघेल, कहा ऐसा करने के बावजूद हार जायेंगे चुनाव

सीएम कका पर फिर हमलावर हुए भतीजे विजय बघेल, कहा ऐसा करने के बावजूद हार जायेंगे चुनाव
Modified Date: August 20, 2023 / 07:26 pm IST
Published Date: August 20, 2023 7:26 pm IST

VIJAY BAGHEL DIGS OUT AT CM BHUPESH लोरमी : बीजेपी सांसद विजय बघेल ने सुबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसा है उन्होंने लोरमी में कहा कि सीएम भूपेश चुनाव के लिए पाटन में 200 करोड़ से कम खर्च नहीं करेंगे और उसके बाद भी वहां से हार जाएंगे।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 21 सीटों में विधायक प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। इसमें सीएम भूपेश बघेल की सीट पाटन भी शामिल है जिसके लिए दुर्ग सांसद विजय बघेल को चुना गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠

लेखक के बारे में

HI I AM SACHIN PATIL, CURRENTLY WORKING WITH IBC24 NEWS RAIPUR CHHATTISGARH