CG BJP Parivartan Yatra: “अगर यात्रा निकलना ही है तो महंगाई और बेरोजगारी की निकाले” जानें पीसीसी चीफ ने क्यों कही ऐसी बात

Deepak Baij on Parivartan yatra: छग पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का बयान, BJP के परिवर्तन यात्रा को लेकर दिया बयान

  •  
  • Publish Date - September 6, 2023 / 04:33 PM IST,
    Updated On - September 6, 2023 / 04:34 PM IST

Deepak Baij on Parivartan yatra: राजिम। इस साल के अंत में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावा होना है। इससे पहले पार्टियां आपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में एमपी बीजेपी प्रदेश भर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। इसी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है। छग बीजेपी की बस्तर से परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है। जिसे लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने जमकर निशाना साधा है।

Deepak Baij on Parivartan yatra: पीसीसी अध्यक्ष बैज ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर कहा कि यात्रा निकालना है तो केंद्र सरकार की निकाले या महंगाई और बेरोजगारी की निकाले। सुना है बस्तर से बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है, हमने भी निकाला था 2013 में परिवर्तन यात्रा। उस परिवर्तन यात्रा में झीरम की घटना हुई थी। बीजेपी में इंसानियत है तो पहले झीरम घाटी जाएं। उसकी मिट्टी को नमन करेंने के बाद यात्रा निकाले।

ये भी पढ़ें- Janmashtami 2023: इस बार की जन्माष्टमी पर बना रहा ये खास योग, रोहिणी नक्षत्र में होगा हर्षोल्लास, सज गए बांके बिहारी के मंदिर

ये भी पढ़ें- Mera Bill Mera Adhikar Scheme: क्या आपके पास भी है ये वाला बिल, तो आप भी जीत सकते है 1 करोड़ रुपए, ऐसे उठाए फायदा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें