Dr Raman Vs Girish Dewangan: कांग्रेस के जख्मों को कुरेद रहे डॉ रमन.. अब गिरीश देवांगन के उम्मीदवारी पर दिया बड़ा बयान

Dr Raman Vs Girish Dewangan कांग्रेस के जख्मों को कुरेद रहे डॉ रमन.. अब गिरीश देवांगन के उम्मीदवारी पर दिया बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - October 16, 2023 / 06:05 PM IST,
    Updated On - October 16, 2023 / 06:32 PM IST

राजनांदगांव: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने उन सभी विधानसभाओं के नाम शामिल किये है जहां या तो विरोध नहीं है या फिर आम कार्यकर्ताओं में अपने उम्मीदवार को लेकर एक आम सहमति है। इस सूची में मुख्यमंत्री, गृहमंत्री समेत कैबिनेट के लगभग सभी मंत्रियों के नाम है।

CM Bhupesh On Girish Dewangan: सीएम ने गिरीश देवांगन की चढ़ा दी बलि?.. भूपेश बघेल ने खुद बताया क्यों उतारा रमन सिंह के खिलाफ

वही इस पूरे सूची में जो सबसे लो प्रोफ़ाइल प्रत्याशी का नाम है उसे सबसे हाई प्रोफाइल सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। गिरिश देवांगन इस बार डॉ रमन सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में होंगे। कांग्रेस की तरफ से यह अबतक का सबसे चौंकाने वाला फैसला है। राजनीतिक पंडितो का मानना है कि गिरीश देवांगन के तौर पर कांग्रेस ने इस सीट पर गंभीरता नहीं दिखाई है। शायद कांग्रेस को इस सीट को लेकर ज्यादा भरोसा नहीं है इसलिए उन्होंने किसी बड़े नाम के बजाएं संगठन के नेता को उम्मीदवार बनाकर खानापूर्ति किया है। बहरहाल यह तो चुनावी नतीजों से साबित होगा की राजनांदगांव से कौन मजबूत और कौन कमजोर साबित होगा, लेकिन इससे पहले ही डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस ने उन जख्मो को अपने बयानों से हरा कर दिया है जिससे कांग्रेस का स्थानीय संगठन कराह रहा है।

नाखुश है स्थानीय संगठन?

दरअसल स्थानीय संगठन का यह दर्द है बाहरी और भीतरी प्रत्याशी का। गिरीश देवांगन का नाम फाइनल होने के बाद राजनांदगांव में अबतक खुलकर किसी नेता ने गिरीश के उम्मीदवारी का विरोध नहीं किया है लेकिन अंदरखाने से मिल रही ख़बरों के मुताबिक़ स्थानीय संगठन इस फैसले से बहुत ज्यादा खुश नहीं है। उन्हें इस बार डॉ रमन के खिलाफ किसी बड़े चेहरे या फिर स्थानीय उम्मीदवार की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब भाजपा का मानना है कि गिरीश देवांगन रिकॉर्ड मतों से हारेंगे।

Vidhansabha Chunav 2023: चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने थामा BSP का दामन, इस वजह से दिया था इस्तीफा 

गंभीरता से लड़ेंगे चुनाव

बहरहाल अब इस पर खुद भाजपा के प्रत्याशी और पूर्व सीएम डॉ रामन सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि वे किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेते है, जहाँ तक राजनांदगांव के चुनाव का सवाल है तो हम पूरी गंभीरता से लड़ेंगे। डॉ रमन ने दावा किया कि कांग्रेस उनके खिलाफ हर बार बाहरी प्रत्याशी खड़ा करती है। राजनांदगांव में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता है, न जाने क्यों उन्हे मौका नहीं दिया जाता है। तुष्टिकरण के सवाल पर भाजपा नहीं खुद कांग्रेस करती है।

अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें