Chunavi Chaupal in Indore-1 : इंदौर-1 विधानसभा की जनता इस बार किसे बनाएगी विधायक? मतदाताओं ने IBC24 के कैमरे के सामने बताया अपना मूड

इंदौर-1 विधानसभा की जनता इस बार किसे बनाएगी विधायक? Chunavi Chaupal in Indore-1, Indore-1 Vidhan Sabha Analysis, Indore-1 Assembly

  •  
  • Publish Date - May 6, 2023 / 11:55 PM IST,
    Updated On - May 6, 2023 / 11:55 PM IST

Chunavi Chaupal in Indore-1 छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में अब विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीने बाकी है। सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। लिहाजा अब दोनों राज्यों की सियासत भी गर्म होने लगी है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय जनप्रतिनिधि और विधायक अपने-अपने क्षेत्र के दौरे पर जा रहे हैं और मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस चुनावी साल में विधायकों के प्रदर्शन और क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की बात भी जरूरी है। इसलिए हम चुनावी चौपाल कार्यक्रम के जरिए आपके बीच आ रहे हैं। आज हम पहुंचे हैं मध्यप्रदेश के इंदौर 1 विधानसभा सीट पर…

Read More : 7 मई को होने जा रही NEET UG की परीक्षा, ड्रेस कोड गैजेट्स समेत इन चीजों के लिए गाइडलाइन जारी 

Chunavi Chaupal in Indore-1 इंदौर-1 विधानसभा सीट ऐसी विधानसभा जहां नए और पुराने शहर का मिक्स कल्चर देखने को मिलता है। मरीमाता मंदिर, बड़ा गणपति, जैन तीर्थ गोम्मटगिरी जैसी जगह इंदौर 1 की धार्मिक जगहों में शुमार करते हैं। इस विधानसभा में ब्राह्मण समुदाय का दबदबा है। इंदौर में ब्राह्मण समुदाय के करीब 2 लाख मतदाता है जो इंदौर एक में भी प्रभाव रखते हैं। इसके बाद जैन समुदाय के 90 हजार मतदाता है और इस क्षेत्र में भी अच्छा प्रभाव रखते हैं। जैन समाज के अलावा सिंधी समुदाय जिसके पूरे शहर में करीब 2 लाख से ज्यादा मतदाता है इंदौर 1 में भी प्रभाव रखते हैं।

Read More : गिरफ्तारी के बाद निलंबित किए गए IAS अधिकारी छवि रंजन, अवैध भूमि सौदा मामले में कार्रवाई 

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में इंदौर-1 विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सुदर्शन गुप्‍ता और कांग्रेस के संजय शुक्‍ला के बीच सीधा मुकाबला था। जिसे कांग्रेस उम्‍मीदवार ने 8, 163 वोटों से जीता। टिकट नहीं मिलने से दोनों ही पार्ट‍ियों के कई बागी निर्दलीय भी चुनावी मैदान में उतरे थे। लेकिन जनता ने कांग्रेस उम्मीदवार का ही साथ दिया।

2013 इंदौर-1 चुनाव के नतीजे
बीजेपी से सुदर्शन गुप्ता 2013 में 99558 वोट पाकर सीट पर दोबारा कब्‍जा करने में कामयाब रहे थे। वहीं, निदर्लीय उम्‍मीदवार कमलेश खंडेलवाल 45382 और कांग्रेस से प्रदीप यादव 37595 वोट हासिल कर सके थे।

Read More : बीजेपी विधायक की दुल्हन बनेंगी IAS Pari Bishnoi, सगाई के बाद दिया Wedding में आने का न्योता

2008 इंदौर-1 चुनाव के नतीजे
2008 चुनाव की बात करें तो बीजेपी से सुदर्शन गुप्ता को जनता ने 61047 वोट देकर विधानसभा भेजा था। वहीं, कांग्रेस से संजय शुक्ला को 52864 वोट के साथ हार का मुंह देखना पड़ा था।

इस बार क्या सोचती है इंदौर-1 विधानसभा की जनता

इस विधानसभा के मुद्दों और विधायक के प्रदर्शन को लेकर जब हमने जनता से बात की तो मतदाताओं का मिलाजुला रिस्पॉस मिला। एक व्यापारी ने कहा कि विधायक संजय शुक्ला बेहतर काम कर रहे हैं। पिछले विधायकों के कार्यकाल का तुलना करें तो अभी जैसा काम पहले नहीं हुआ है। और वहीं आने वाले हमारे विधायक होंगे। संजय गुप्ता तो विधानसभा को देखने तक नहीं आते हैं।

Read More : छत्तीसगढ़ के सियासी दलों से बगावत की बू !नेता प्रतिपक्ष ने किया कांग्रेस नेताओं को लेकर बड़ा दावा 

एक युवा मतदाता ने कहा कि कोरोना काल के समय विधायक ने जनता के दुख को अपना दुख नहीं समझा। विधायक तो दूर कांग्रेस के कोई कार्यकर्ता अपने घरों से बाहर नहीं निकले। एक महिला मतदाता ने बताया कि महिलाओं को यहां पानी की किल्लत है। कांग्रेस विधायक तो जनता की समस्याओं को नहीं सुनते हैं। कुल मिलाकर जनता अपनी ने अलग-अलग समस्या बताई। बहरहाल ये देखने वाली बात होगी कि 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को दोबारा मौका देती है या फिर भाजपा पर भरोसा जताती है।

देखें ये वीडियो