छत्तीसगढ़ के सियासी दलों से बगावत की बू !नेता प्रतिपक्ष ने किया कांग्रेस नेताओं को लेकर बड़ा दावा

Leader of the opposition made a big claim about Congress leaders: अब खुद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बड़ा बयान दिया है। उनकी मानें तो कांग्रेस के कई नेता भाजपा के संपर्क में हैं और चुनाव नजदीक आते ही वे हाथ का साथ छोड़कर भाजपा के हो जाएंगे।

  •  
  • Publish Date - May 6, 2023 / 11:41 PM IST,
    Updated On - May 6, 2023 / 11:41 PM IST

chhattisgarh politics: रायपुर। छत्तीसगढ़ के सियासी दलों से बगावत की बू आनी शुरू हो गई है। नंदकुमार साय के भाजपा से जाने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस नेताओं को लेकर बड़ा दावा किया है। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी जवाब आया है। क्या है वो बड़ा दावा और क्या कहा सीएम भूपेश ने.. ये एक रिपोर्ट के जरिए दिखाएंगे पहले ये रिपोर्ट देखिए।

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय के कांग्रेस में जाने के बाद से दलबदल के कयासों को खूब हवा मिल रही है। अब खुद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बड़ा बयान दिया है। उनकी मानें तो कांग्रेस के कई नेता भाजपा के संपर्क में हैं और चुनाव नजदीक आते ही वे हाथ का साथ छोड़कर भाजपा के हो जाएंगे। हालांकि इस दावे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष को ही लपेटे में ले लिया।

read more: बीजेपी विधायक की दुल्हन बनेंगी IAS Pari Bishnoi, सगाई के बाद दिया Wedding में आने का न्योता 

चुनाव से पहले सियासी दलों में असंतोष और प्रेशर पॉलिटिक्स होना आम बात है। लेकिन जिस तरह से संपर्क वाली सियासत का दावा किया जा रहा है, उससे आने वाले दिनों में सियासी दलों में भारी उठापटक की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। अब कौन किस पर भारी पड़ेगा और कौन अपने कुनबे को संभाल कर रख पाएगा.. ये दोनों ही पार्टियों के लिए बड़ी चुनौती है।

read more:  7 मई को होने जा रही NEET UG की परीक्षा, ड्रेस कोड गैजेट्स समेत इन चीजों के लिए गाइडलाइन जारी 

read more: गिरफ्तारी के बाद निलंबित किए गए IAS अधिकारी छवि रंजन, अवैध भूमि सौदा मामले में कार्रवाई