CG Vidhansabha Chunav 2023: निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा, व कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने परिवार सहित किया मतदान, मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की
CG Vidhansabha Chunav 2023: निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा, व कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने परिवार सहित किया मतदान, मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की
- छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान होना है।
- बता दें कि 70 विधानसभा सीटों में कुल 958 अभ्यर्थी मैदान में उतरे हैं, जिनमें एक एक तृतीय लिंग प्रत्याशी भी शामिल है।
- छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भी मतदान किया।
- धरमपुरा मतदान केंद्र में परिवारजनों के साथ मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग। साथ ही राज्य के समस्त मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा परिवार सहित मतदान केंद्र पहुंचे।
- यहां उन्होने परिवार सहित मतदान केंद्र में लाइन लगा कर मतदान किया।
- उनके साथ ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने भी मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाई।
- इसके साथ ही कलेक्टर ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाताओं से अपील की ।

Facebook



