Karnataka Assembly Election 2023: भाजपा ने कई विधायकों का काटा टिकट, उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही दिखने लगे बगावती तेवर
भाजपा ने कई विधायकों का काटा टिकट, उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही दिखने लगे बगावती तेवर! Karnataka Assembly Election 2023
Party's mayor candidate from Shahjahanpur UP joins BJP
नयी दिल्ली: Karnataka Assembly Election 2023 कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदन की कुल 224 सीट में से 212 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। हालांकि इस सूची में छह बार के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर का नाम शामिल नहीं है।
Karnataka Assembly Election 2023 जगदीश शेट्टर ने हुबली-धारवाड़ मध्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा पेश किया है और उन्होंने इसी के मद्देनजर बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से भी मुलाकात की थी। पार्टी ने इस सीट से अभी तक किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
Read More: Weather Update : मौसम का बदला मिजाज! गरज झमक के साथ बरसे बदरा, पानी-पानी हुई राजधानी
भाजपा ने पहली सूची में 189 उम्मीदवारों और दूसरी सूची में 23 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। पार्टी को अब भी 12 सीट पर उम्मीदवार की घोषणा करनी है।
Read More: आज दिनभर पानी सप्लाई रहेगी बंद, 32 वार्डो में नहीं मिलेगा जल…
निर्वाचन आयोग (ईसी) के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। वहीं, दस्तावेजों की पड़ताल 21 अप्रैल को की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना 13 मई को की जाएगी।
इन विधायकों का कटा टिकट
1. कलघाटगी विधायक निंबनवार का टिकट कटा, उनकी जगह नागराज छब्बी को मिला टिकट
2. हावेरी के विधायक नेहरू ओलेकर ने टिकट नहीं दिया, उनकी जगह गवीसिदप्पा को टिकट मिला.
3. दावणगेरे उत्तर विधायक रवींद्रनाथ का टिकट कटा, उनकी जगह लोकीकेरे नागराज को टिकट मिला
4. मायाकोंडा के विधायक लिंगाना को टिकट नहीं दिया गया, उनकी जगह बसवराज नाइक को टिकट मिला
5. बिंदूर विधायक सुकुमार शेट्टी को भी नहीं दिया गया टिकट, उनकी जगह गुरुराज गंटीहोल को टिकट मिला
6. मुदिगेरे विधायक एमपी कुमारस्वामी की जगह दीपक डोड्डैया को मिला टिकट
7. जेल में बंद चन्नागिरी के विधायक मदल विरुपक्षप्पा की जगह शिव कुमार को टिकट मिला


Facebook



