Placement Camp in Raipur: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के सुनहरा अवसर, रायपुर में आज सुबह 11 बजे से प्लेसमेंट कैम्प

Placement Camp in Raipur: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के सुनहरा अवसर, रायपुर में आज सुबह 11 बजे से प्लेसमेंट कैम्प! Placement Camp in Raipur

  •  
  • Publish Date - April 13, 2023 / 10:15 AM IST,
    Updated On - April 13, 2023 / 10:15 AM IST

Last date to apply for idbi bank recruitment 2023 Last date to apply for idbi bank recruitment 2020 idbi bank recruitment apply online idbi bank recruitment 2023 idbi recruitment 2023 apply online idbi bank recruitment 2023 for freshers idbi assistant manager recruitment 2023 idbi bank jobs for freshers

रायपुर: Placement Camp in Raipur जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 13 अप्रैल 2023 को जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सवेरे 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित होगा। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से मारूति सुजुकी इंड़िया लिमिटेड (टेक्नोसिम टेनिंग सर्विसेस) द्वारा 18 से 20 वर्ष के न्यून्तम 50 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं उत्तीर्ण पुरूष आवेदकों की भर्ती टेनीज पद पर की जाएगी। इन पदो के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु 14,200 रूपये प्रतिमाह के मानदेय पर मारुति सुजुकी के गुरुग्राम (हरियाणा) स्थित प्लांट के लिए की जाएगी।

Read More: बेरोजगारों के लिए गुड न्यूज! राज्य सरकार नियुक्त करेगी दो हजार टैक्स मित्र GST और VAT जमा कराना होगा आसान

Placement Camp in Raipur इसी तरह विनायक जॉब कन्स्लटेंट, रायपुर द्वारा सिक्योरिटी ऑफिसर और गार्ड के 16 पदों के लिए 24 से 40 वर्षीय 12वीं तथा स्नातक उत्तीर्ण एक्स सर्विसमैन अथवा कार्यानुभवी आवेदकों की भर्ती की जाएगी। इन पदो के लिए अधिकतम 7 लाख रूपये प्रतिवर्ष की दर से भुगतान किया जाएगा। इसी तरह 10वीं उत्तीर्ण 400 अकुशल श्रमिकों की भर्ती अधिकतम 1.44 लाख रूपये प्रतिवर्ष की दर पर की जाएगी। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक