CG Vidhasabha Chunav 2023: ‘TS सिंहदेव ने ही कटवाई है मेरी टिकट’ इस विधायक ने डिप्टी सीएम पर बोला बड़ा हमला
Kismat Lal Nand attacked TS Singh Deo: 'TS सिंहदेव ने ही कटवाई है मेरी टिकट' इस विधायक ने डिप्टी सीएम पर बोला बड़ा हमला
CM reshuffled his cabinet
रायपुर। Kismat Lal Nand attacked TS Singh Deo छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए जब से कांग्रेस और बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। तब से कई नेताओं नाराजगी देखने को मिल रही है। अब नेता दूसरे पार्टियों का रूख बदल रहे हैं। इसी बीच चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सरायपाली के कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद अब JCCJ का दामन थाम लिया है।
Kismat Lal Nand attacked TS Singh Deo जिसके बाद किस्मत लाल नंद का बड़ा बयान सामने आया है। ढाई-ढाई साल वाले मुद्दे पर विधायकों की टिकट कटी है। मुझे खुद ढाई-ढाई साल के कारण टिकट नहीं मिली। उन्होंने आगे कहा कि TS सिंहदेव ने मेरी टिकट कटवाई है।
वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रमुख अमित जोगी ने कहा कि सरायपाली से किस्मत लाल नंद जीतेंगे। किस्मत लाल नंद हार गए तो राजनीति छोड़ दूंगा

Facebook



