MP Assembly Election: भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ CEC में शिकायत, गंभीर आपराधिक प्रकरणों की जानकारी छिपाने के आरोप
Complaint in CEC against BJP candidate Kailash Vijayvargiya, allegations of hiding information about serious criminal cases
MP Assembly Election
MP Assembly Election: इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में अब केंद्रीय निर्वाचन आयोग को शिकायत की गई है। यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने चुनाव प्रक्रिया में पक्षपात के आरोप लगाए हैं। आरोप लगाते हुए दिल्ली तक शिकायत भेजी है। स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों पर भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय को लाभ देने आरोप का लगाया गया है।
संजय शुक्ला ने कहा है कि कैलाश विजयवर्गीय ने अपने नामांकन में गंभीर आपराधिक प्रकरणों की जानकारी छुपाई है। बंगाल में प्रकरण के साथ छत्तीसगढ़ में जारी स्थाई वारंट भी इसमें शामिल है। उनकी पत्नी द्वारा संचालित की जा रही चिटफंड कंपनी की जानकारी भी नहीं शामिल की गई है। कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग से जांच कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

Facebook



