CG News: मंत्रिमंडल की दौर में शामिल हैं ये 8 पूर्व मंत्री, तीन सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व स्पीकर, कुछ नए चेहरे भी कतार में…जानें

CG News today: इस बीच एक बात तो तय है कि प्रोटेम स्पीकर वरिष्ठता भारतीय जनता पार्टी के आठ बार के विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे । वही प्रदेश में सीएम फेस को लेकर कयासों का दौर जारी है।

CG News: मंत्रिमंडल की दौर में शामिल हैं ये 8 पूर्व मंत्री, तीन सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व स्पीकर, कुछ नए चेहरे भी कतार में…जानें

CG News today

Modified Date: December 6, 2023 / 06:43 pm IST
Published Date: December 6, 2023 6:42 pm IST

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में शानदार तरीके से चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी की अब सबसे बड़ी चुनौती मुख्यमंत्री के चयन और मंत्रिमंडल के गठन को लेकर है । इसको लेकर राष्ट्रीय और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के बीच मंथन का दौरा चल रहा है । इस बीच एक बात तो तय है कि प्रोटेम स्पीकर वरिष्ठता भारतीय जनता पार्टी के आठ बार के विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे । वही प्रदेश में सीएम फेस को लेकर कयासों का दौर जारी है।

read more: दिल्ली से बड़ी खबर! सीएम नहीं बनेंगे रमन सिंह, शिवराज और वसुंधरा ! नए चेहरों को मिलेगी कमान

हम आपको बता दें कि भाजपा के 8 पूर्व मंत्री और धाकड़ नेता बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, केदार कश्यप, लता उसेंडी, पुन्नू लाल मोहिले और विक्रम उसेंडी अच्छी लीड से जीतकर आए हैं । इसी तरह तीन सांसद अरुण साव, रेणुका सिंह और गोमती साय भी विधायक चुने गए हैं । इसी क्रम में एक पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक जीते हैं । कैबिनेट में मंत्री के लिए इन सभी की दावेदारी है । इसके अलावा ओपी चौधरी, विजय शर्मा जैसे 28 नए चेहरे भी जीते हैं । इसमें से 12 मंत्री का चयन करना बड़ी चुनौती है। ऐसी चर्चा है कि मंत्री मंडल के चयन में जातिवाद, क्षेत्रीयता और अनुभव का ध्यान रखा जाएगा । ऐसे में कई पूर्व मंत्री भी मंत्री मंडल की दौर से बाहर हो सकते हैं ।

 ⁠

read more: App cross communication closed: अब बदल जाएगा Instagram और Facebook में चैट एक्सपीरियंस, दोनों के बीच होगी दूरी 

वहीं बीते दिनों संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम के बाद आज तीन राज्यों में सीएम फेस को लेकर बड़ी खबर आ गई है। दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि भाजपा जिन तीन राज्यों में विजय हासिल की है उनमें नए चेहरों को मौका मिलेगा। कहा जा रहा है कि भाजपा ने यह तय किया है कि तीनों राज्यों में नए चेहरों को प्रदेश की कमान सौंपी जा सकती है। इन तीन राज्यों के नाम छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान है। जहां भाजपा ने जीत हासिल की है। ऐसे में तय ​है कि छत्तीसगढ़ में रमन सिंह सीएम नहीं होंगे। पार्टी किसी नए चेहरे को सामने ला सकती है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com