CNG Bike in India: इस दिन लॉन्च होगी देश की पहली CNG बाइक, आधा हो जाएगा लोगों का खर्च
CNG Bike in India: कार के साथ-साथ अब बाजार में CNG से चलने वाली बाइक भी आने वाली है। बजाज ऑटो CNG से चलने वाली दुनिया की पहली बाइक लॉन्च
CNG Bike in India
नई दिल्ली : CNG Bike in India: भारत में लोग अब CNG वाहनों की तरफ अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बहुत से लोग CNG वाहनों को खरीदना पसंद कर रहे हैं। ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए सभी वाहन निर्माता कंपनिया CNG फिटिड गाड़ियां लेकर आ रही है। CNG वाली गाड़ियां खरीदने से लोगों के पेट्रोल-डीजल पर खर्च होने वाले पैसों की भी बचत होती है।
कार के साथ-साथ अब बाजार में CNG से चलने वाली बाइक भी आने वाली है। बजाज ऑटो CNG से चलने वाली दुनिया की पहली बाइक लॉन्च करने जा रही है। पहले इस बाइक को 2025 में लाने की बात सामने आ रही थी, लेकिन अब कंपनी इसे जल्दी लॉन्च करने की तैयारी में है।
इस दिन लॉन्च होगी बाइक
CNG Bike in India: बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि, CNG से चलने वाली ये बाइक इसी साल के दूसरे तिमाही में बाजर में आ सकती है। उन्होंने आगे बताया कि सीएनजी से चलने वाली बाइक बनाने के पीछे बाजाज कंपनी का मकसद पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और प्रदूषण को कम करना है। इससे आपका बाइक चलाने का खर्च काफी कम हो जाएगा और साथ ही प्रदूषण भी कम होगा।
खर्च में आएगी 50-65% की कमी
CNG Bike in India: बजाज का कहना है कि ये बाइक उसी तरह से बाजार में बदलाव ला सकती है, जैसा कि हीरो होंडा ने लाया था। सीएनजी बाइक से पेट्रोल का खर्च आधा हो सकता है। टेस्टिंग में भी ये बाइक काफी अच्छी निकली है। इससे न सिर्फ पेट्रोल का खर्चा 50-65% कम होगा बल्कि हवा में प्रदूषण भी कम होगा। सीएनजी बाइक से कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन 50% कम होगा, कार्बन मोनोऑक्साइड का उत्सर्जन 75% कम होगा और हाइड्रोकार्बन का उत्सर्जन 90% कम होगा। पेट्रोल की कीमत सीएनजी से कम होती है।
बाइक के लुक को लेकर कंपनी ने कही ये बात
CNG Bike in India: बाइक के लुक को लेकर अभी तक कुछ साफ़ नहीं है, लेकिन बजाज ऑटो का कहना है कि, इस बाइक में सबसे खास CNG टेक्नॉलजी को सुरक्षित तरीके से लगाना होगा। कंपनी ने अभी ये नहीं बताया है कि बाइक के इंजन की क्षमता क्या होगी, लेकिन ये जरूर बताया है कि वो भविष्य में एक से ज्यादा CNG बाइक ला सकती है।
ये सीएनजी बाइक 100 सीसी से 160 सीसी के बीच की होंगी, जिससे ज्यादातर लोग इसे खरीद सकें। बाजाज ऑटो का कहना है कि वो इस बाइक से दुनियाभर के लोगों को एक किफायती और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प देना चाहती है।

Facebook



