भारत में इस साल 11 नई बाइक्स लॉन्च करेगी Ducati, Scrambler 1100 से होगी शुरूआत

भारत में इस साल 11 नई बाइक्स लॉन्च करेगी Ducati ! Ducati to launch 11 new bikes in India this year, know detail

भारत में इस साल 11 नई बाइक्स लॉन्च करेगी Ducati, Scrambler 1100 से होगी शुरूआत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: January 3, 2022 5:08 pm IST

नयी दिल्ली, Ducati to launch 11 new bikes in India इटली की सुपरबाइक विनिर्माता कंपनी डुकाटी इस वर्ष भारतीय बाजार में 11 नयी मोटरसाइकलें उतारेगी। कंपनी ने सोमवार को बताया कि इन नयी मोटरसाइकलों में… स्क्रैम्बलर 800 अर्बन मोटर्ड, स्ट्रीटफाइटर वी2, मल्टीस्ट्राडा वी2, मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक, स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी, एमवाई22 पैनिगेल वी4 और द एक्स जैसे सभी नए मॉडल शामिल हैं।

Read more :  Apache RTR 165 RP: देशभर में इस मोटरसाइकिल के दीवाने हुए लोग, ताबड़तोड़ हो रही​ बिक्री..जानें खासियत 

Ducati to launch 11 new bikes in India डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक विपुल चंद्रा ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने 2021 की शुरुआत में 15 नए मॉडल उतारने करने का वादा किया था। वाहन क्षेत्र में उथल-पुथल के बावजूद हम उस वादे को निभाने में कामयाब रहे। अब भारत में भारत हमारी चरण-छह (बीएस-6) श्रेणी की संख्या पूरी हो चुकी है।’’

 ⁠

Read more : कोरोना: 31 जनवरी तक 9वीं क्लास तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश, यहां के जिला प्रशासन का फैसला 

वही कंपनी ने बताया कि 2022 की पहली तिमाही में स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो को पेश किया जाएगा। इसके बाद पैनिगेल वी2 बेलिस का संस्करण आएगा।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।