Hero Splendor Plus Price Hike: महंगी हुई हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, खरीदने के लिए देने पड़ेंगे अब इतने रुपए
Hero Splendor Plus Price Hike: हीरो ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाले बाइक की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। नए साल में कई ऑटोमेकर्स ने
Hero Splendor Plus Price Hike / Image Credit : Hero MotoCorp X Handle
नई दिल्ली : Hero Splendor Plus Price Hike: हीरो की स्प्लेंडर प्लस भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है, लेकिन कंपनी ने अपने ग्राहकों को एक झटका दिया है। दरअसल, हीरो ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाले बाइक की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। नए साल में कई ऑटोमेकर्स ने अपनी बाइक और कार की कीमत में इजाफा किया है। इस लिस्ट में अब हीरो का नाम भी शामिल हो गया है।
Hero Splendor Plus की कीमत में बढ़ोतरी
Hero Splendor Plus Price Hike: हीरो स्प्लेंडर प्लस की एक्स-शोरूम प्राइस जो पहले 75,441 रुपए से शुरू हो रही थी। वहीं अब हीरो मोटोकॉर्प की वेबसाइट पर इस कीमत में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस मोटरसाइकिल की कीमत में 1,735 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जिससे अब दिल्ली में हीरो स्प्लेंडर प्लस की एक्स-शोरूम प्राइस 77,176 रुपए से शुरू है। देश के अलग-अलग राज्यों में इस कीमत में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है। इस बाइक के टॉप वेरिएंट की कीमत 79,926 रुपए तक जाती है।
कितनी है Hero Splendor की माइलेज
Hero Splendor Plus Price Hike: हीरो स्प्लेंडर सालों से भारत के लोगों की फेवरेट मोटरसाइकिल की लिस्ट में शामिल है। इसके पीछे की वजह इस बाइक की कीमत ही नहीं, बल्कि पावर भी है। हीरो की इस बाइक में एयर-कूल्ड,4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है। बाइक में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है। इस मोटरसाइकिल के इंजन के साथ में प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी लगा है।
हीरो स्प्लेंडर देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक की लिस्ट में भी शामिल है। ये मोटरसाइकिल 70 kmpl की माइलेज देती है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर की है, जिससे ये बाइक एक बार टंकी फुल कराने पर करीब 680 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
हीरो स्प्लेंडर में मिलते हैं ये फीचर्स
Hero Splendor Plus Price Hike: हीरो स्प्लेंडर प्लस चार वेरिएंट के साथ इंडियन मार्केट में शामिल है। ये मोटरसाइकिल टोटल 11 कलर और ग्राफिक ऑप्शन के साथ आती है। हीरो की इस बाइक के फ्रंट और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक लगे हैं। इस बाइक को शुरू करने के लिए इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट का फीचर भी मिलता है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



