Honda NX500 Adventure Tourer: Honda ने लॉन्च की अपनी नई बाइक NX500, कीमत और फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

Honda NX500 Adventure Tourer : होंडा ने अपनी नई एडवेंचर बाइक को लॉन्च कर दिया है। ग्राहकों को इस बाइक का इंतजार लंबे समय से था।

Honda NX500 Adventure Tourer: Honda ने लॉन्च की अपनी नई बाइक NX500, कीमत और फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

Honda NX500 Adventure Tourer

Modified Date: January 21, 2024 / 04:11 pm IST
Published Date: January 21, 2024 4:11 pm IST

नई दिल्ली : Honda NX500 Adventure Tourer: होंडा ने अपनी नई एडवेंचर बाइक को लॉन्च कर दिया है। ग्राहकों को इस बाइक का इंतजार लंबे समय से था। इस बाइक का नाम है Honda NX500 Adventure Tourer और इसकी कीमत 5.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। होंडा की ये दमदार बाइक CBU रूट से इंपोर्ट करके यहां उपलब्ध कराई जाएगी।

बता दें कि, होंडा की सभी बड़ी बाइकों की तरह NX500 को देशभर में कंपनी की बिगविंग डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। NX500 की डिलीवरी अगले महीने से शुरू होने वाली है। यह बिगविंग लाइनअप में ट्रांसलैप 750 (Transalp 750) और अफ्रीका ट्विन (Africa Twin) जैसे अन्य फ्लैगशिप ADVs के साथ शामिल हुई है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस शासित इस राज्य में भी 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, देखें 

 ⁠

नई Honda NX500 में मिलेंगे ये फीचर्स

Honda NX500 Adventure Tourer:  बात अगर फीचर्स के बारे में की जाए तो NX500 में नया एलईडी हेडलाइट, नया 5-इंच डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी), इन-बिल्ट नेविगेशन और बैकलिट फोर-वे टॉगल स्विच मिलते हैं। 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंटेशन में होंडा रोडसिंक की आईओएस/एंड्रॉइड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती । इसकी स्क्रीन कस्टमाइजेबल है और राइडर अपने हिसाब से डिस्प्ले स्टाइल चुन सकता है। बाइक में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी है।

Honda NX500 को पावर देने के लिए समान 471cc लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो आउटगोइंग CB500X में आता था। हालांकि, इस यूनिट को नए ECU के साथ अपडेट किया गया है, जिसके बारे में होंडा का दावा है कि यह इसे स्मूथ बनाता है। इंजन 8,600 आरपीएम पर 47 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम आउटपुट देता है। इसे स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें : Raisen News: राम भक्ति में लीन हुआ सनातन समाज, 108 किलो तेल के दीएं जलाकर करेंगे 1100 हनुमान चालीसा का पाठ

खरीदारों को उत्साहित करेगा ADV

Honda NX500 Adventure Tourer:  NX500 के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के निदेशक (बिक्री और विपणन) योगेश माथुर ने कहा, “हमें EICMA 2023 में वैश्विक शुरुआत के तीन महीने के भीतर भारतीय बाजार में बिल्कुल नया NX500 पेश करते हुए खुशी हो रही है। हमें विश्वास है कि NX500 निश्चित रूप से भारत में ADV खरीदारों को उत्साहित करेगा।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.