Honda New Bike : होंडा ने लॉन्च की अपनी दो दमदार बाइक, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Honda New Bike : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने H’ness CB350 और CB350RS के नए एडिशन लॉन्च किए हैं, जो CB350 लिगेसी एडिशन

Honda New Bike : होंडा ने लॉन्च की अपनी दो दमदार बाइक, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Honda New Bike

Modified Date: October 11, 2023 / 10:36 am IST
Published Date: October 11, 2023 10:36 am IST

नई दिल्ली : Honda New Bike : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने H’ness CB350 और CB350RS के नए एडिशन लॉन्च किए हैं, जो CB350 लिगेसी एडिशन और CB350 RS न्यू ह्यू एडिशन हैं। इनकी कीमत क्रमश: 2,16,356 रुपये और 2,19,357 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इनकी बुकिंग शुरू हो गई है। डिलीवरी को जल्द ही पूरे देश में शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : MP BJP 5th List: इस दिन जारी होगी एमपी बीजेपी की पांचवी लिस्ट! कई मंत्री और विधायकों के कट सकते है टिकट 

नए एडिशन्स के बारे में सब कुछ

Honda New Bike :  नई होंडा सीबी350 लिगेसी एडिशन और सीबी350 आरएस न्यू ह्यू एडिशन ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम (गोल एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैंप) से लैस हैं। नया H’ness CB350 लिगेसी एडिशन नई पर्ल सायरन ब्लू कलर स्कीम में तैयार किया गया है। इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स और फ्यूल टैंक पर लिगेसी एडिशन बैज मिलता है, जो 1970 के दशक की दिग्गज CB350 से प्रेरित है।

 ⁠

होंडा सीबी350 आरएस न्यू ह्यू एडिशन नए स्पोर्ट्स रेड और एथलेटिक ब्लू मेटालिक पेंट स्कीम में उपलब्ध होगा। इसके टैंक पर आकर्षक ग्राफिक्स मिलेंगे और दोनों पहियों तथा फेंडर पर स्ट्रिप्स मिलेंगी। इसमें बॉडी कलर रियर ग्रैब हैंडल और हेडलाइट कवर भी मिलता है।

यह भी पढ़ें : Tejasvi Surya In Raipur: राजधानी रायपुर पहुंचे BJYM प्रमुख तेजस्वी सूर्या, CGPSC घोटाले पर कही ये बड़ी बात…… 

दोनों बाइक्स में और क्या मिलेगा

Honda New Bike :  नए एडिशन्स में होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (एचएसवीसीएस) के साथ एडवांस्ड डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। ये दोनों रेट्रो मोटरसाइकिलें असिस्ट स्लिपर क्लच और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) सिस्टम से भी लैस हैं। एचएसटीसी सिस्टम सभी प्रकार के इलाकों में रियर व्हील ट्रैक्शन को बनाए रखने में मदद करता है।

दोनों बाइक्स का इंजन

Honda New Bike :  इनमें 348.36cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BS-VI, OBD2, PGM-FI इंजन है, जो 5,500rpm पर 20.7bhp और 3,000rpm पर 30Nm जनरेट करने में सक्षम है। दोनों बाइक्स में 5-स्पीड गियरबॉक्स है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.