Kia Carens Clavis Price: किआ ने लॉन्च की शानदार 7-सीटर फैमिली कार, बोल्ड लुक के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स, यहां जानें कितनी है कीमत

Kia Carens Clavis Price: Kia ने बीती 8 मई को इंडियन मार्केट में अपनी दमदार फैमिली कार किआ कारेंस के नए प्रीमियम वर्जन को पेश किया था।

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2025 / 12:26 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 12:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Kia ने बीती 8 मई को इंडियन मार्केट में अपनी दमदार फैमिली कार किआ कारेंस के नए प्रीमियम वर्जन को पेश किया था।
  • कंपनी ने इस गाड़ी का नाम 'Kia Carens Clavis' दिया है।
  • कंपनी की तरफ से आज आधिकारिक रूप से 'Kia Carens Clavis' की कीमतों का ऐलान कर दिया गया है।

नई दिल्ली: Kia Carens Clavis Price: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने बीती 8 मई को इंडियन मार्केट में अपनी दमदार फैमिली कार किआ कारेंस के नए प्रीमियम वर्जन को पेश किया था। कंपनी की तरफ से नई कार का ग्लोबल डेब्यू किया गया। कंपनी ने इस गाड़ी का नाम ‘Kia Carens Clavis’ दिया है। कंपनी की तरफ से आज आधिकारिक रूप से ‘Kia Carens Clavis’ की कीमतों का ऐलान कर दिया गया है। शानदार लुक और एडवांस फीचर्स से लैस इस कार की शुरूआती कीमत कंपनी की तरफ से 11.50 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत 21.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

यह भी पढ़ें: Free Fire Max Redeem Codes: 23 मई 2025 के नए रिडीम कोड्स जारी, फ्री में मिल रहे कई इन-गेम आइटम्स 

7 वेरिएंट में आएगी Kia Carens Clavis

Kia Carens Clavis Price: Kia Carens Clavis को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ कुल 7 वेरिएंट पेश किए हैं। इनमे एचटीई, एचटीई(ओ), एचटीके, एचटीके+, एचटीके+(ओ), एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस वेरिएंट शामिल है। इस गाड़ी को प्रीमियम लुक देने के लिए इसके केबिन के साथ-साथ कई और चीजों में बदलाव किया गया है।

Carens Clavis डिजाइन है शानदार

लुक और डिजाइन की बात की जाए तो Kia Carens Clavis काफी हद तक मौजूदा कारेंस जैसी ही है। कंपनी की तरफ से इस गाड़ी के एक्सटीरियर में कॉस्मेटिक बदलाव करके गाड़ी को फ्रेश लुक दिया है। कंपनी की तरफ से इस शानदार कार को MPV के रूप में पेश करने के लिए इसमें ‘डिजिटल टाइगर फेस’ का नया वर्जन दिया गया है, जो कि, कंपनी के फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार मॉडल EV9 की तरह दिखता है। इतना ही नहीं इस कार में मिलने वाले पतले LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) दिए गए हैं को LED हेडलाइट्स के लिए ट्राएंगुलर शेप बनाते हैं।

यह भी पढ़ें: Shajapur Road Accident: दर्दनाक हादसा…बस और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, मौके पर ही दो लोगों की मौत, एक घायल 

Carens Clavis में मिलेंगे अलग-अलग इंजन ऑप्शन

Kia Carens Clavis Price: इतना ही नहीं वाहन निर्माता कंपनी Carens Clavis को अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ ही ऑटोमेटिक और कंपनी की मशहूर iMT ट्रांसमिशन के साथ पेश कर रही है। वहीं कार के लुक को और बेहतर बनाने के लिए इसमें नए-डिज़ाइन वाले डुअल-टोन 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से क्लैविस को कंपनी कुल 8 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें आइवरी सिल्वर ग्लॉस, प्यूटर ऑलिव, इंपीरियल ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, स्पार्कलिंग सिल्वर, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और क्लियर व्हाइट कलर शामिल है।

यह भी पढ़ें: Jabalpur Rape News: शादी का झांसा देकर शिक्षिका से दुष्कर्म, तीन साल से हवस मिटाता रहा युवक, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस 

Kia Carens Clavis में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Kia Carens Clavis के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इसमें भी बदलाव किए गए हैं। Kia Carens Clavis में 22.62-इंच का डुअल-स्क्रीन सेट-अप मिलता है, जो 10.25-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। यह सेट-अप सेल्टोस में भी मिलता है। कैरेंस क्लैविस में नए डिज़ाइन के AC वेंट और ऑटो AC के लिए कंट्रोल भी दिए गए हैं। इतना ही नहीं किआ की इस नई कार में फ़्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया। रेंज-टॉपिंग कैरेंस क्लैविस वेरिएंट में 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऊपर बताई गई 10.25-इंच स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, कुछ रिमोट फंक्शन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एक पैनोरमिक सनरूफ दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Shani Pradosh Vrat 2025: शनि प्रदोष व्रत कल, जानें महत्व, पूजा विधि और पारण का समय 

Kia Carens Clavis में मिलेंगे दमदार सेफ्टी फीचर्स

Kia Carens Clavis Price: वहीं Kia Carens Clavis की सेफ्टी भी काफी डम्फर है। इस कार में कंपनी की तरफ से बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग दिए जा रहे हैं। इतना ही कंपनी की तरफ से इस कार के कई सारे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं। इस कार में टॉप-स्पेक ट्रिम में 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट भी दिया गया है जो अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट कोलिशन असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और बहुत कुछ जैसे फंक्शन के साथ आता है।

Kia Carens Clavis की ऑन-रोड कीमत क्या है?

ऑन-रोड कीमत आपके शहर पर निर्भर करती है, लेकिन अनुमानित तौर पर ₹11.50 लाख से शुरू हो सकती है और टॉप वेरिएंट के लिए ₹21.5 लाख तक जा सकती है।

Kia Carens Clavis में कौन-कौन से इंजन विकल्प मिलते हैं?

Carens Clavis में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं, साथ ही iMT और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया गया है।

Kia Carens Clavis के कौन से फीचर्स सबसे खास हैं?

इसके खास फीचर्स में 22.62-इंच डुअल स्क्रीन, वायरलेस कनेक्टिविटी, BOSE ऑडियो सिस्टम, ADAS, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट्स शामिल हैं।

क्या Kia Carens Clavis में ADAS टेक्नोलॉजी मिलती है?

हां, इसके टॉप वेरिएंट में लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट आदि शामिल हैं।

Kia Carens Clavis कितने रंगों में उपलब्ध है?

यह 8 आकर्षक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है जिनमें क्लियर व्हाइट, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंपीरियल ब्लू आदि शामिल हैं।