Shajapur Road Accident/ Image Credit: IBC24
शाजापुर। Shajapur Road Accident: मध्यप्रदेश के शाजापुर से एक खबर सामने आई जहां एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरु की।
Shajapur Road Accident: बता दें कि, शाजापुर जिले के शुजालपुर में जेठडा जोड़ आष्टा रोड पर बस और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल बताया गया। हादसा जेठाडा जोड़ के समीप हुआ। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। वहीं मृतकों को पीएम के लिए शुजालपुर अस्पताल में भेजा गया। जानकारी के अनुसार, घटना मंडी थाना क्षेत्र की है। फिलहाल पुलिस ने पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है।