Mahindra New Scorpio Launch Date: Scorpio N will Launch Today 5 PM

आज शाम 5.30 बजे लॉन्च होगी Mahindra Scorpio N, बुकिंग कराने से पहले जान लें सारे फीचर्स

आज शाम पांच बजे लॉन्च होगी Mahindra Scorpio N,! Mahindra New Scorpio Launch Date: Scorpio N will Launch Today 5 PM

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : June 27, 2022/6:23 am IST

नई दिल्ली: Mahindra New Scorpio Launch Date महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) ने 27 जून 2022 को भारत में अपने निर्धारित लॉन्च से पहले ही बाजार में धूम मचाना शुरू कर दिया है। कंपनी आज Mahindra Scorpio N को शाम पांच बजे पेश करेगी। लेकिन गाड़ी के लॉन्च होने से पहले ही इसके फीचर्स सामने आ चुके हैं। बता दें कि महिंद्रा ने Scorpio N का जमकर प्रचार किया है और इसे Father of All SUV बताया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: गोबर बेचकर महिला ने खरीदी स्कूटी, कहा- अब नहीं होती कहीं आने-जाने में कोई दिक्कत

5 ट्रिम लेवल के 36 वेरिएंट्स

Mahindra New Scorpio Launch Date 2022 Mahindra Scorpio-N के बारे में नई खबर आ रही है कि इसे Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L जैसे ट्रिम लेवल के कुल 36 वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिनमें 23 वेरिएंट डीजल मॉडल के और 13 वेरिएंट पेट्रोल मॉडल के होंगे। जहां स्कॉर्पियो-एन के पेट्रोल वेरिएंट्स में 7 मैनुअल और 6 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में होंगे, वहीं स्कॉर्पियो-एन डीजल के कुल 13 मैनुअल और 10 ऑटोमैटिक ट्रांसमशन ऑप्शन में होंगे। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो 6 और 7 सीटर ऑप्शन में होगी। Mahindra Scorpio Classic को S3+ और S11 जैसे 2 वेरिएंट्स में बेचा जाएगा, जो कि 7 और 9 सीटर ऑप्शन में होंगे।

Read More: आज जशपुर, दुर्ग और रायपुर जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

4.6 मीटर लंबी एसयूवी

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के लुक और फीचर्स की बात करें तो यह मिडसाइज एसयूवी 4,662mm लंबी, 1,917mm चौड़ी और 2,780mm ऊंची होगी। इस एसयूवी को 17 और 18 इंच की व्हील साइज के साथ पेश किया जाएगा। रियर व्हील ड्राइव के साथ ही ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन में आ रही इस एसयूवी में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, अजडस्टेबल सीट्स, सोनी का प्रीमियम साउंड सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Read More: लालू प्रसाद यादव, सायरा बानो ने भी भरा राष्ट्र​पति पद के लिए नामांकन! कोई झुग्गी निवासी तो कोई सामाजिक कार्यकर्ता